Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में प्रशासन की ओर से सरकारी स्कूलों में औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान इन स्कूलों के लगभग 30 शिक्षकों को अनुपस्थित पाकर जिला पंचायत सीईओ ने इनके खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी किया. जानकारी के अनुसार यदि शिक्षकों से संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उनका वेतन भी काटा जाएगा. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने खेल मैदान, मिड-डे मील, शिक्षा की गुणवत्ता, ड्रेस सहित कई बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट पेश की है.
दरअसल, इंदौर में स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन काफी गंभीर है. यही कारण है कि उन्होंने सरकारी स्कूलों में बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा का स्तर बेहतर करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. बुधवार को जिले के करीब 45 अधिकारियों को शहरी क्षेत्र के 107 सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया था. कलेक्टर ने शिक्षकों की उपस्थित, छात्रों की उपस्थिति, ड्रेस, मिड-डे मील, खेल मैदान, शिक्षा का स्तर सहित 13 बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे.
30 शिक्षक मिले अनुपस्थित
ऐसे में अधिकारियों ने बुधवार सुबह 10:30 बजे से 2:30 के बीच 100 से अधिक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान करीब 30 शिक्षक अनुपस्थित मिले. जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने आगे बताया कि कलेक्टर के निर्देश थे कि स्कूल में टीचर्स की उपस्थिति समय पर और पूरे समय के लिए रहनी चाहिए. वहीं बाकी अन्य जो भी व्यवस्था स्कूलों में होनी चाहिए वह भी सुनिश्चित होनी चाहिए.
अचानक किया गया निरीक्षण
इसी निर्देश के बाद एक सरप्राइज निरीक्षण प्लान किया गया था, उसमें सभी जिला स्तरीय 40-45 अधिकारियों को रैंडम स्कूल अलॉट किए गए थे और 10 बजे कलेक्ट्रेट बुलाकर उन्हें लिस्ट सौंपी गई थी. निरीक्षण का हमने एक फॉर्मेट बनाया था उस फॉर्मेट में स्कूलों से जुड़ी कई जानकारियां मांगी गई थी. वहीं निरीक्षण के समय 25 से 30 टीचर अनुपस्थित थे और उनकी छुट्टी भी मंजूर नहीं थी. हमने सभी शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है. निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की अनुपस्थिति के अलावा अन्य कमियां भी दिखी हैं. कुछ स्कूलों में बेहतर काम किया जा रहा है, इसे भी अधिकारियों ने अपने रिपोर्ट में शामिल किया है.