MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए स्वच्छता अभियान पखवाड़े का 2 अक्टूबर को समापन हो गया. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक भी शामिल हुए.
गांधी जयंती के अवसर पर उज्जैन में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत उज्जैन नगर पालिका निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा कोठी रोड से ग्रैंड होटल तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली के माध्यम से स्वच्छ वायु को लेकर लोगों को शपथ दिलाई गई. इस रैली में विधायक अनिल जैन, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह,निगम आयुक्त आशीष पाठक सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
केंद्रीय मंत्री ने गांधी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
गांधी जयंती के अवसर पर उज्जैन के क्षीरसागर स्थित गांधी बालोद्यान में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उद्यान में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत श्रमदान भी किया गया. इसी के साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण करते हुए सफाई मित्रों को सम्मानित भी किया गया.
केंद्रीय मंत्री बोले- स्वच्छ भारत मिशन बना जन आंदोलन
गांधी जयंती के अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता का मंत्री वीरेंद्र कुमार उज्जैन में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन एक जन आंदोलन बन गया है. 10 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत की थी. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, शैक्षणिक परिसर, शासकीय कार्यालय सहित अन्य सार्वजनिक स्थान पर स्वच्छता का वातावरण दिखाई देना, इस अभियान का ही परिणाम है.
इसे भी पढ़ें: ओलंपिक और पैरालंपिक पदक विजेताओं को सीएम मोहन यादव ने किया सम्मानित, दिया नियुक्ति पत्र