Jabalpur Swine Flu: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में कोरोना (Corona) का खतरा अभी टला भी नहीं कि इसी बीच स्वाइन फ्लू (Swine Flu) ने दस्तक दे दी. जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में स्वाइन फ्लू के तीन मरीज भर्ती किये गये. इसकी पुष्टि जबलपुर के सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने की. चार साल के लंबे अंतराल के बाद जबलपुर में स्वाइन फ्लू के मरीज मिले. जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में स्वाइन फ्लू से पीड़ित 3 मरीजों को भर्ती करवाया गया जिनका इलाज जारी है. तीनों मरीजों का इलाज पहले एक निजी अस्पताल में चल रहा था लेकिन स्थिति गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
मरीजों में एक महिला दो पुरुष शामिल
नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के स्वाइन फ्लू प्रभारी डाक्टर दीपक बरकड़े नें बताया कि हाल के दिनों में कोरोना के साथ-साथ अब स्वाइन फ्लू के मरीज भी मिलने लगे हैं. अभी जो स्वाइन फ्लू के तीन मरीज भर्ती हैं उनकी उम्र 50 से 60 साल के बीच है. मरीजों में एक महिला है जबकि दो पुरुष हैं. मेडिकल कॉलेज में भर्ती तीनों ही स्वाइन फ्लू के मरीजों का इलाज जारी है.
स्वाइन फ्लू के लक्षण
जबलपुर सीएमएचओ डाक्टर संजय मिश्रा बताते हैं कि स्वाइन फ्लू के लक्षण भी कोरोना के जैसे होते हैं. इस रोग में भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार, गले में खराश होती है. दोनों ही बीमारी लंग्स को डैमेज करते हुए शरीर में आक्सीजन की मात्रा कम कर देती है. उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू के मरीजों के सेम्पल की जांच के लिए सिर्फ आईसीएमआर में व्यवस्था है.