Takiya masjid: मध्य प्रदेश के उज्जैन में 70 साल पुरानी तकिया मस्जिद पर बुलडोजर चला दिया गया. महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के तहत कॉरिडोर को बड़ा किया जाना है. इसे ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है. इस दौरान निजामुद्दीन कॉलोनी के 140 मकानों को हटाने की कार्रवाई भी हुई है.
मंदिर विस्तारीकरण योजना के तहत बीच में आ रहे धर्म विशेष के धार्मिक स्थल को भी हटाने की कार्रवाई हुई. इस दौरान भारी पुलिस बलों की तैनाती थी. लोगों का कहना है कि एक दिन पहले उन्हें नोटिस दिया गया है. इसके बाद अगले दिन बुलडोजर चला दिया गया.
बता दें कि उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के पीछे स्थित निजामुद्दीन कॉलोनी में भी बुलडोजर कार्रवाई हुई है. 140 मकान को हटा दिया गया. जबकि मंगलवार को 257 मकान को हटाए जाना है. महाकालेश्वर मंदिर विस्तार करने योजना के तहत अतिक्रमण हटाया गया है.
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने दी ये जानकारी
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर के पीछे विस्तारीकरण योजना के जरिए जन सुविधा के लिए 2.1 हेक्टेयर भूमि को अधिग्रहित किया गया था. विकास कार्य के लिए भूमि अधिग्रहित की गई. महाकालेश्वर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग और अन्य सुविधा यहां पर उपलब्ध कराई जाएगी.
लोगों ने लगाया आरोप
निजामुद्दीन कॉलोनी में रहने वाले रईस खान ने बताया कि जिला प्रशासन ने एक दिन पहले ही नोटिस लगाए थे और अगले दिन तोड़ने की कार्रवाई कर दी. उन्होंने कहा कि उन्हें समय दिया जाना चाहिए था. वहीं एडीएम अनुकूल जैन के मुताबिक डेढ़ साल से मामला चल रहा था, लोगों को पर्याप्त समय भी दिया गया. बताया जाता है कि कुछ स्थाई मकान का मामला कोर्ट में भी चल रहा है. कोर्ट के निर्देश के बाद वहां आगे की कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें- Jalore: जादू टोना के नाम पर सोने के आभूषण ठगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश में पुलिस