Indore News: हिंदू समाज में श्राद्ध (Shradh) की बहुत महत्ता है, लोग श्राद्ध पक्ष (Shradh Paksha) में तर्पण (Tarpan) कर अपने पूर्वजों को याद करते हैं और उनका श्राद्ध करते हैं. श्राद्ध की महत्ता को देखते हुए आज इंदौर की सेंट्रल जेल (Indore Central Jail) में प्रबंधक द्वारा कैदियों के लिए तर्पण आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में कैदियों ने भाग लिया. उज्जैन के विद्वान पंडित द्वारा जेल में पूजन-हवन कर तर्पण का कार्यक्रम किया गया.
जेल में पहली बार आयोजित किया गया तर्पण कार्यक्रम
बता दें कि इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद कैदी भाईयों के लिए समय-समय पर जहां जेल प्रबंधन द्वारा सांस्कृतिक व आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसी प्रकार श्राद्ध पक्ष में भी कैदी भाइयों के लिए तर्पण का आयोजन किया गया. कैदियों ने सामूहिक तर्पण में भाग लेकर अपने पित्रों को याद किया. इस कार्यक्रम में कुछ महिला बंदी भी शामिल हुईं. पंडित जी ने पूरे मंत्रोच्चार के साथ इस कार्यक्रम को संपन्न कराया. वहीं सेंट्रल जेल की अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया की यह पहली बार है, जब इस तरह से बंदियों के लिए व्यवस्था की गई है.
अपने पित्रों का श्राध्य नहीं कर पार रहे थे उम्र कैद काट रहे कैदी
उन्होंने बताया की जेल में हत्या जैसे कई गंभीर मामलों में कई आरोपी आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं और उनके द्वारा अपने पितरों के लिए किसी तरह के कोई कार्यक्रम नहीं किए जा रहे थे. कैदियों की भावनाओं को देखते हुए जेल प्रबंधक ने इस तरह का कार्यक्रम जेल के अंदर किया है. वहीं इस आयोजन के लिए उज्जैन से मुख्य पुजारी को बुलाया था जिसके द्वारा विधि विधान से पूजन करवाया गया. पूजन के लिए उज्जैन के सिद्धवट की पावन मिट्टी को भी जेल में लाया गया और उस मिट्टी के माध्यम से मुख्य पुजारी ने कैदियों से तर्पण का कार्यक्रम करवाया. बता दें धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक उज्जैन के सिद्धवट पर कोई भी व्यक्ति जब अपने पितरों की याद में कोई कार्यक्रम करता है तो वह लाभदायक रहता है.
कार्यक्रम पर कैदियों ने जताई खुशी
वहीं तर्पण के आयोजन में भाग लेने वाले कैदियों ने इस कार्यकम को आयोजित करने के लिए जेल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया और खुशी जाहिर की. कैदियों ने जेल प्रबंधक की कार्यप्रणाली की भी सराहना की.
यह भी पढ़ें:
MP News: रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में गए युवक का मिला शव, गले पर मिले चोट के निशान