MP Teacher News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 18 हजार से अधिक शिक्षक शनिवार की देर शाम तक भोपाल (Bhopal) पहुंचेंगे. जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से बताया गया है कि यहां शिक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया है, उसकी बैठक होनी है. वहीं रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) जंबूरी मैदान (Jamburi Maidan) में इन चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के चयनित शिक्षक लंबे समय से नियुक्ति पत्र के लिए सरकार से मांग कर रहे थे. अब सरकार ने उनकी मांगों को सुन ली है.

 

इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश में शिक्षकों के लिए पहली बार एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जंबूरी मैदान में किया जा रहा है. इसके लिए शिक्षकों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. कई शिक्षक ट्रेन से तो कोई निजी वाहन करके भोपाल पहुंच रहे हैं. कई जिलों में आरटीओ ने शिक्षकों के लिए बस लगा दी है. चयनित शिक्षकों में 50 प्रतिशत महिला भी नियुक्ति पत्र लेने भोपाल पहुंच रही हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद इन शिक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण देंगे.

 

मीडिया से दूर रहने के लिए कहा गया

 

सूत्रों की ओर से बताया गया है कि जिला शिक्षा अधिकारी और शिक्षकों को एक निर्देश भी जारी किया गया है कि मीडिया में कोई भी बयानबाजी न करें. इसके साथ ही कोई जानकारी न दें. रविवार को अधिकारियों और चयनित शिक्षकों को दस बजे जंबूरी मैदान पहुचंने के निर्देश हैं. पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान का 1:00 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचने का समय तय था, लेकिन अब इसमें बदलाव करते हुए आधे घंटे पहले पहुंचने का समय तय किया गया है. वे यहां सांकेतिक तौर पर कुछ शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे.

 


 

पहले 3 सितंबर को होना था कार्यक्रम

 

इससे पहले 27 अगस्त को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में एक कार्यक्रम में बताया था कि चयनित शिक्षकों को राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में एक भव्य कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा. यह कार्यक्रम 3 सितंबर को होना था, लेकिन उसमें बदलाव करके चार सिंतबर कर दिया गया है. इस भव्य आयोजन में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे. यह बात सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में टॉय क्लस्टर का शिलान्यास करते समय कही थी.

 

शिक्षकों के प्रशिक्षण को लेकर राजनीति शुरू

 

सूत्रों की तरफ से बताया गया है कि इन सभी शिक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण का भव्य आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद चयनित शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे. दूसरी तरफ अब इन शिक्षकों के प्रशिक्षण मामले में राजनीति शुरू हो गई है. कुछ कर्मचारी संगठन इस प्रशिक्षण का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि चयनित शिक्षकों का प्रशिक्षण हो चुका है. एक दिन में कौन सा प्रशिक्षण हो सकता है. इधर राज्य शिक्षा सेवा के शिक्षकों को सभी जिलों से बसों में भरकर भोपाल बुलाया जा रहा है.

 

2018 में जारी हुआ था नोटिफिकेशन 

 

एमपी सरकार ने सरकारी स्कूलों के लिए शिक्षक वर्ग-1 और वर्ग-2 के 30 हजार से ज्यादा पदों को भरने के लिए 2018 में नोटिफिकेशन जारी किया था. इसमें वर्ग-1 के 19,200 पद और वर्ग-2 के 11,300 के करीब पद थे. इसके बाद 2200 पद अलग से बाद में जोड़े गए. इन पदों के लिए पात्रता परीक्षा 2019 में आयोजित की गई. इसके रिजल्ट आने के बाद जनवरी 2020 से अप्रैल 2021 तक सभी चयनीत शिक्षकों के सत्यापन की भी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी.