Khandwa News: खंडवा में शिक्षकों ने दिया धरना, प्रमोशन की मांग पूरी ना होने पर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी
MP News: सर्व शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अर्जुन यादव ने कहा कि उनके कई साथियों की नियुक्तियों को 12 साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन उन्हें अभी तक प्रमोशन नहीं मिला.
![Khandwa News: खंडवा में शिक्षकों ने दिया धरना, प्रमोशन की मांग पूरी ना होने पर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी MP: Teachers Protested for promotion in Khandwa collector office premises ann Khandwa News: खंडवा में शिक्षकों ने दिया धरना, प्रमोशन की मांग पूरी ना होने पर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/26/3746a4893ea88502fd83421feabcfb271661511733367371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khandwa News: प्रमोशन (Promotion) को लेकर दिए दिए जा रहे धरने में शिक्षकों का दर्द देखने को मिला. धरने के दौरान एक शिक्षिका ने कविता के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से अपनी पीड़ा जाहिर की. शिक्षिका ने कविता के माध्यम से कहा कि मामा शिवराज हमारी अर्जी सुन लीजिए ताकी हमारी पीड़ा कम हो. शिक्षिका ने जो कविता पड़ी उसे सुनकर पांडाल में बैठे सभी शिक्षक भावुक हो गए. शिक्षिका ने पढ़ा... 'सुन लो अरज हमारी जिससे कम हो पीड़ा हमारी, हम शिक्षक होंगे मामा जी आपके आभारी.' इस कविता के माध्यम से शिक्षिका ने अपने-अपने साथियों के प्रमोशन की मांग को मुख्यमंत्री के सामने रखा. बता दें कि खंडवा के कलेक्टर ऑफिस परिसर के पास आज सर्व शिक्षक संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. इस धरने के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की गई है कि 2006 के बाद से नियुक्त शिक्षकों को प्रमोशन दी जाए.
#MPNews सुन लीजिए मामा @ChouhanShivraj जी #खंडवा में शिक्षकों द्वारा दिए जा रहे क्रमोन्नति को लेकर धरने में शिक्षकों का दर्द देखने को मिला शिक्षिका ने धरने में कविता के मध्यम से रखी मांग,सुनलो अरज हमारी, मामा हम होंगे आप के आभारी @abplive @iampulkitmittal pic.twitter.com/xkJ4Jyoxtu
— Shaikh Shakeel (@ShakeelABP) August 26, 2022
प्रमोशन को लेकर कलेक्टर ऑफिस परिसर में शिक्षकों का धरना
खंडवा के कलेक्टर परिसर में सुबह से ही तकरीबन 500 शिक्षक शिक्षिकाएं धरने पर बैठे थे. धरने पर बैठे शिक्षक-शिक्षिकाओं का कहना था कि उन्हें नियुक्त हुए 12 वर्ष से अधिक हो चुके हैं, लेकिन उन्हें अब तक प्रमोशन नहीं मिला है. इसी की मांग को लेकर आज वे यहां धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. धरना प्रदर्शन के दौरान सभी ने अपने अपने अंदाज में धरने को संबोधित किया.
मांग पूरी नहीं होने पर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी
वहीं, सर्व शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अर्जुन यादव ने कहा कि हमारी एक सूत्री मांग है और वो है हमारा प्रमोशन. उन्होंने कहा कि हमारे बहुत से साथियों की नियुक्तियों को 12 साल से ऊपर हो गए हैं, लेकिन आज भी हमें प्रमोशन का लाभ नहीं मिल पाया है, जबकि यह टेबल वर्क है इसे पहले ही दे दिया जाना चाहिए था. यादव ने कहा कि प्रमोशन के लिए बहुत से प्रयास किए लेकिन अभी भी हमसे यही कहा जाता है कि मामला प्रोसीजर में है, लेकिन एक सामान्य सी प्रक्रिया को इतना लंबा खींचा जा रहा है. ऐसे में हम ने आज सांकेतिक रूप से एक दिवसीय धरने का आयोजन किया है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग को नहीं माना गया तो हम भोपाल जाकर राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन और आंदोलन करेंगे.
यह भी पढ़ें:
Bhind News: भिंड में लोधी समाज की रैली में उपद्रव, इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी घायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)