MP News: राजगढ़ जेल में मुस्लिम युवक की दाढ़ी काटने के मामले ने पकड़ा तूल, जांच करने पहुंचे डीआईजी
Bhopal News: मुस्लिम समाज के लोगों ने जेल में जांच करने आए डीआईजी से मुलाकात की और कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो हम गांधीवादी तरीके से जेल भरो आन्दोलन करेंगे.
Bhopal News: राजगढ़ जिला जेल में कुछ दिनों पहले धारा 151 के तहत बंद मुस्लिम युवक की दाढ़ी काटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में जांच करने के लिए मंगलवार को भोपाल से डीआईजी एम आर पटेल राजगढ़ जेल पहुंचे. जैसे ही मुस्लिम समाज के लोगों को डीआईजी के दौरे की खबर लगी तो कई लोग उनसे मिलने जेल में पहुंच गए और डीआईजी से मुलाकात की. मुस्लिम समाज के लोगों ने डीआईजी से जल्द इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की. वहीं इस मामले को लेकर राजगढ़ निवासी एहतेशाम सिद्दीकी ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो जल्द ही मुस्लिम समाज के द्वारा जेल भरो आंदोलन किया जाएगा.
क्या है मामला
जीरापुर में रहने वाले मुस्लिम समाज के कुछ लोगों को धारा 151 के तहत जेल भेजा गया था. उनमें से एक युवक ने कहा कि राजगढ़ जेल के जेलर ने उसके साथ अभद्रता की और जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसकी दाढ़ी कटवा दी. मुस्लिम समाज के लोगों ने इसको लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा था और जल्द से जल्द जेलर के खिलाप कार्रवाई की मांग की थी.
जीरापुर के वार्ड नंबर 14 में रहने वाले कलीम खां ने बताया कि 13 सितंबर को जीरापुर पुलिस के द्वारा धारा 151 के तहत तहसीलदार न्यायालय में जमानत नहीं मिलने पर मुझे और मेरे साथ बंदी वहीद, तालिब, आरिफ, सलमान को राजगढ़ जेल में बन्द किया गया था. उन्होंने कहा कि 14 सितंबर को सुबह 9 बजे जेल के जेलर जब निरीक्षण पर आए तो उन्होंने मेरे साथ अभ्रदता की. मुस्लिम समाज का होने के नाते मैंने 8 -10 साल से दाढ़ी बढ़ा रखी थ, मेरी दाढ़ी देखकर वो भड़क गए और कहा कि क्या तू पाकिस्तान से आया है और यह कहते हुए उन्होंने मेरी दाढ़ी कटवा दी.
जिला काजी ने क्या कहा
इस पूरी घटना को लेकर जिला काजी सैयद नाज़िम अली नदवी ने कहा की जेल में हुई घटना का अफसोस राजगढ़ जिले में ही नहीं पूरे देश में है. जेलर पर कार्रवाई की मांग को लेकर हम लोग डीआईजी से मिलने यहां आए थे. हमने डीआईजी से कार्रवाई की मांग की है. अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे और हमारी आवाज आगे तक पहुंचायेंगे.
यह भी पढ़ें:
Bhopal News: महज 15 रुपये में घर बैठे मंगवाएं आय और जाति सर्टिफिकेट जैसे कई इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट