Bhind News: भिंड (Bhind) शहर में गुरुवार को बीजेपी से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी (Pritam Lodhi) के समर्थन में निकाली गयी रैली में उपद्रव हिंसा और पथराव की घटना के बाद भिंड पुलिस (Bhind Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रीतम लोधी समेत कई लोगों पर दो अलग-अलग एफ़आईआर (FIR) दर्ज की हैं. दरअसल देहात थाना पुलिस में दर्ज हुई एफ़आईआर को लेकर पुलिस ने जानकारी दी है कि उपद्रव होने के समय खुद पीतम लोधी भी रैली में शामिल थे.
बिना पूर्व अनुमति के निकाली गई रैली
इस रैली की पूर्व से कोई अनुमति भी नहीं ली गयी थी. ऐसे में देहात पुलिस ने बिना अनुमति के जुलूस निकालने और आवागमन बाधित करने को लेकर 15 ज्ञात और करीब 150 से 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 188, 147, 149 व 341 के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं, पुलिस द्वारा पीतम लोधी, लोकेंद्र सिंह, संजू सिंह, विश्वनाथ सिंह, लोकेंद्र बघेल, जीतू, सुमित, दीपक, दिनेश, अजमेर, हीरेंद्र, संजू, राजू, विनोद और सोबरन सिंह नरवरिया सहित अन्य अज्ञात लोगों के ख़िलाफ एफ़आईआर दर्ज की है. इधर देहात थाना प्रभारी विनोद कुशवाह ने बताया कि पीतम लोधी के खिलाफ दो अलग-अलग एफ़आईआर दर्ज की गयी हैं. उन पर सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का भी मामला दर्ज किया गया है.
बागेश्वर धाम पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
बता दें कि ब्राह्मण और कथावाचकों पर टिप्पणी के बाद बीजेपी द्वारा निष्कासित किए नेता पीतम लोधी के समर्थन में लोधी समाज ने गुरुवार को भिंड शहर में विशाल रैली निकाली थी. इस दौरान रैली में शामिल उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाकर तोड़फोड़ करते हुए पथराव किया था और पुलिस पर लाठी डंडों से हमला किया जिसमें एक निरीक्षक के साथ एक प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक भी घायल हो गए थे. उपद्रव के दौरान बस स्टैंड के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में पुलिस वाहन के आगे हुए विस्फोट का नजारा कैमरे में कैद हुआ था. क्या यह धमाका पेट्रोल बम से हुआ या फिर इस धमाके में किसी अन्य विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल हुआ, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में फिर हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट