MP: इंदौर कांड में बड़ा अपडेट, सैन्य अफसरों पर हमले के बाद फरार तीन इनामी बदमाश जंगल से गिरफ्तार
Indore News: सैन्य अफसरों पर हमला और महिला मित्र से कथित रेप की वारदात के बाद बदमाश फरार हो गये थे. पुलिस को मामले में बड़ी सफलता मिली है.
![MP: इंदौर कांड में बड़ा अपडेट, सैन्य अफसरों पर हमले के बाद फरार तीन इनामी बदमाश जंगल से गिरफ्तार MP Three accused carrying reward arrested of Army officials attack by Indore Police MP: इंदौर कांड में बड़ा अपडेट, सैन्य अफसरों पर हमले के बाद फरार तीन इनामी बदमाश जंगल से गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/13/583cee801db817236d33f825638295951726229963675211_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर कांड में बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने इनामी तीन बदमाशों को आज (शुक्रवार) धर दबोचा. मामला दो सैन्य अधिकारियों पर हमला और महिला साथी से कथित रेप का है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों बदमाश वारदात के बाद फरार हो गए थे. हरेक की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. उन्होंने बताया कि मानपुर के जंगल से गिरफ्तार आरोपियों में रोहित गिरवाल (23), संदीप वारिया (18) और सचिन मकवाना (25) शामिल हैं.
सनसनीखेज घटना मशहूर पर्यटक स्थल जाम गेट के पास मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात हुई थी. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हितिका वासल ने बताया कि सभी छह आरोपी तेज आवाज में संगीत बजने पर इन लोगों के पास पहुंचे थे.
वासल ने बताया कि दोनों सैन्य अधिकारी दो महिला मित्रों के साथ मंगलवार रात 11 बजे से घटनास्थल पर मौजूद थे. उन्होंने बताया कि समूह पर हमले की वारदात मशहूर पर्यटक स्थल जाम गेट के पास हुई. जाम गेट महू सैन्य छावनी से करीब 30 किलोमीटर दूर है.
इंदौर कांड में बड़ा अपडेट
विंध्याचल पर्वतमाला पर स्थित जाम गेट जंगलों से घिरा है. बारिश के मौसम में पर्यटक स्थल पर सैलानियों का तांता लगा रहता है, लेकिन रात घिरते ही सन्नाटा पसर जाता है. पुलिस अधीक्षक ने बताया,‘‘दोनों सैन्य अधिकारी महिला मित्रों के साथ तेज आवाज में संगीत सुन रहे थे. देर रात लगातार तेज आवाज में बजता संगीत सुनकर छह आरोपी मौके पर पहुंचे और वारदात को अंजाम दिया.’’
तीन इनामी बदमाश धराये
वासल ने बताया कि हमलावरों में शामिल एक व्यक्ति ने पिस्तौल दिखाकर पीड़ितों को धमकाया, जबकि अन्य आरोपियों के पास डंडे थे. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने मारपीट करते हुए एक युगल को बंधक बनाया और दूसरे युगल से कहा कि बंधकों को तभी छोड़ा जाएगा, जब 10 लाख रुपये मिलेंगे. वासल ने कहा कि वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, 'लेकिन आरोपी पुलिस की गाड़ी की हेडलाइट देखकर पहले ही फरार हो गए. दर्ज प्राथमिकी में एक युवती के साथ रेप का भी आरोप है.
आरोप की जांच की मौजूदा स्थिति के बारे में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वारदात के बाद से सदमे में चल रही युवती फिलहाल बयान दर्ज कराने को राजी नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिस युवती का बयान दर्ज करने की कोशिश कर रही है. आरोपियों से भी कथित रेप के बारे में पूछताछ की जा रही है. सैन्य अफसरों और युवतियों की एक-दूसरे से पहचान कैसे हुई थी, इस बारे में सोशल मीडिया पर अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं. इस बीच, पुलिस के एक अफसर ने इस बात को 'अफवाह' करार दिया कि सैन्य अफसर और युवतियां एक डेटिंग ऐप के जरिये एक-दूसरे के संपर्क में आए थे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)