MP Goods Train Derailed: मध्य प्रदेश में भोपाल से इटारसी की ओर जाने वाली मालगाड़ी के तीन डिब्बे आज (16 सितंबर) बेपटरी हो गये. हादसा मिसरोद और मंडीदीप रेलवे स्टेशन के बीच हुआ. गनीमत रही कि हादसे में जनहानि नहीं हुई. हादसे के बाद रेलवे ने सभी विभागों को हूटर बजाकर अलर्ट किया. एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के क्षेत्र में दोपहर 12:45 बजे घटना हुई. तीन डिब्बे मंडीदीप स्टेशन के पास पटरी से उतरने की सूचना पर रेलवे का अमला तुरंत मौके पर पहुंच गया.
आलाधिकारियों के निर्देश पर रेलवे टीम ने मरम्मत का काम शुरू कर दिया है. भोपाल मंडल के रेलवे पीआरओ नवल अग्रवाल ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि रेलवे टीम मरम्मत के काम में जुट गयी है. सूत्रों के मुताबिक, एक लाइन पर रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित हो गया है. तीन लाइन का सेक्शन देश के उत्तरी हिस्से को दक्षिणी हिस्से से जोड़ती है. मालगाड़ी के डिब्बों को पटरी पर रखने की कोशिश जारी है.
मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, मरम्मत का काम जारी
अधिकारी ने बताया कि मरम्मत के बाद जल्द यातायात बहाल कर दिया जायेगा. हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी है. मौके पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. रेलवे की टीम मरम्मत के काम में जुटी है. घटना की विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आ सकी है. जांच के बाद खुलासा हो पायेगा कि मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी क्यों हुए.
ये भी पढ़ें-
खाकी बदनाम! टीकमगढ़ में पुलिस वाले खेल रहे थे जुआ, वीडियो वायरल होने के बाद 6 पर गिरी गाज