Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में विदेशी दोस्तों के साथ मिलकर ठगों ने एक महिला डॉक्टर के साथ 38 लाख रुपये की ठगी की है. इस मामले में ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किया है. ग्वालियर की महिला डॉक्टर को ह्यूमन ट्रैफिकिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसे होने का डर दिखाकर ठगी की.


महिला को 21 दिन डिजिटल अरेस्ट रखकर ठगी गिरोह के सदस्य शाहरुख खान और लाईक बेग ने 38 लाख रुपये की ठगी की है. इस मामले में दोनों आरोपियों ने चीन और यूएई के दोस्तों का भी सहयोग लिया. महिला डॉक्टर से ठगी करने के लिए शाहरुख के बैंक खाते का इस्तेमाल किया गया. दरअसल शाहरुख के बैंक खाते में 38 लाख रुपये में से 2.50 लाख रुपये आए थे.


विदेशी दोस्तों का लिया सहयोग
शाहरुख के खाते में पहले से 7.50 लाख रुपये जमा थे. उसने अपना कमिशन काटकर बाकी पैसे लईक को दिए. लईक ने यह रकम गिरोह की एक युवती के कहने पर एक अन्य बैंक अकाउंट में जमा किए थे. पुलिस इस युवती की भी तलाश कर रही है. आरोपियों ने चीन ओर यूएई के साथियों का सहयोग लेकर फ्रॉड को अंजाम दिया है.


उन्होंने ठगी का पैसा भी ऑनलाइन ट्रांसफर कर विदेश भेजा है. उनके अकाउंट से एक महीने में करीब 2.50 करोड़ रुपये की अमेरिकी क्रिप्टी करेंसी खरीदने का रिकॉर्ड भी क्राइम ब्रांच को मिला है. ग्वालियर एसपी धरमवीर सिंह के अनुसार भोपाल के बाग फरहत अफ्जा निवासी शाहरुख खान और बुधवारा निवासी लईक बेग को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पांच अगस्त तक रिमांड पर है. 


18 बैंक खातों में ट्रांसफर हुई राशि
पुलिस को बाग फरहत अफ्जा निवासी फिजा नाम युवती की तलाश है. बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर से हुई 38 लाख रुपये की ठगी की राशि 18 बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुई है. शाहरुख ने पूछताछ में बताया कि उसके खाते में 10 लाख रुपये थे, उसने यह राशि अपने खाते से निकालकर लईक को दिए थे. इधर लईक का कहना है कि उसने अपना कमीशन काटने के बाद बाकी राशि फिजा को दी थी. फिजा ने उसे एक अकाउंट नंबर दिया था, जिसमें उसने बाकी राशि जमा कर दी थी.


ये भी पढ़ें-


शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस पर हमला, 'जब नेहरू PM थे, देश को सड़ा हुआ गेहूं खाने को...'