एमपी के कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघ ने महिला को बनाया शिकार, एक दिन बाद क्षत-विक्षत हालत में मिला शव
MP News: बालाघाट जिले के बैहर थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने बताया कि बाघ ने महिला को मार डाला और उसके शरीर के कुछ अंग खा लिए, जबकि उसकी बेटी और पड़ोसी भागने में सफल रहे.
![एमपी के कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघ ने महिला को बनाया शिकार, एक दिन बाद क्षत-विक्षत हालत में मिला शव MP Tiger kills woman in Kanha Tiger Reserve Balaghat Body found in mutilated condition one day later एमपी के कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघ ने महिला को बनाया शिकार, एक दिन बाद क्षत-विक्षत हालत में मिला शव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/9f99d56c951721f447e1ea2ca7d917151723016989032489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में कान्हा बाघ अभयारण्य (KTR) के जंगल में बाघ के हमले में 56 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. बैहर थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम को हुई, जब कलावती धुर्वे अपनी बेटी और एक पड़ोसी के साथ जंगल में गई थी.
रामकुमार रघुवंशी के अनुसार, बाघ ने कलावती को मार डाला और उसके शरीर के कुछ अंग खा लिए, जबकि उसकी बेटी और पड़ोसी भागने में सफल रहे. दोनों ने घर पहुंचकर परिवार के अन्य सदस्यों और पुलिस को घटना की जानकारी दी. रामकुमार रघुवंशी के मुताबिक सूचना मिलने के बाद केटीआर अधिकारियों और पुलिस के एक संयुक्त दल ने तलाशी शुरू की.
एक दिन बाद मिला महिला का शव
उन्होंने आगे बताया कि महिला के क्षत-विक्षत शरीर के अंग मंगलवार को बरामद किए गए. शव का बैहर में पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया. अधिकारियों के अनुसार स्थानीय लोगों को वन क्षेत्र में न जाने की सलाह दी गई है. प्रत्यक्षदर्शी महिला रामबती बाई ने बताया कि 5 अगस्त को वे जंगल में नदी किनारे मशरुम तोड़ रहे थे. जबकि कलावती बाई नदी के ऊपरी हिस्से में मशरुम और भाजी तोड़ी रही थी. इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया.
उन्होंने बताया कि बाघ के हमला करने के बाद उसने मदद के लिए आवाज भी लगाई. आवाज मिलने पर वो मौके पर पहुंचे, जहां बाघ ने उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया था. मौके पर पहुंचकर जमकर शोर शराबा किया गया, जिसके बाद बाघ मौके से भाग गया. घर पहुंचकर घटना की सूचना परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)