Mukhyamantri Tirath Darshan Yojana 2023: चुनावी साल में मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सरकार हर वर्ग को साधने का प्रयास कर रही है. इन्हीं प्रयासों के तहत सरकार ने बुजुर्गों (Elders) को साधने का भी प्रयास किया है. ट्रेनों के माध्यम से मध्य प्रदेश के बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराने वाली सरकारी अब वृद्धों को वायुयान (Aeroplane) से भी तीर्थ दर्शन कराने जा रही है. 


बुजुर्गों में खुशी और गम दोनों
सरकार की इस पहल से बुजुर्गों में खुशी और गम दोनों ही है. खुशी इस बात की कि अब निर्धन बुजुर्ग भी हवाई जहाज में बैठने का सुख उठा सकेंगे और दुख इस बात का है कि वे अपने पति या पत्नी बगैर ही हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन यात्रा पर जा सकेंगे.


पहले चरण में 25 जिलों में योजना
बता दें मध्य प्रदेश की सरकार बुजुर्गों को भी सौगात देने जा रही है. मध्य प्रदेश के बुजुर्ग अब हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन योजना का लाभ उठा सकेंगे. पहले चरण में मध्य प्रदेश के 25 जिलों को शामिल किया गया है. पहले चरण में 800 बुजुर्ग हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन का लाभ उठा सकेंगे. 


इन 25 जिलों से शुरुआत
योजना के प्रथम चरण में मध्य प्रदेश के इन 25 जिलों से शुरुआत हो रही है. इन जिलों में भोपाल, इंदौर, अलीराजपुर, धार, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, झाबुआ, विदिशा, आगर मालवा, बैतूल, देवास, हरदा, मंदसौर, नर्मदापुरम, नीमच, दमोह, रतलाम, शाजापुर, सागर, उज्जैन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर एवं खरगोन जिले शामिल हैं. 


योजना की यह शर्त
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के अनुसार वायुयान से तीर्थ दर्शन का लाभ लेने के लिए हितग्राहियों के लिए यह शर्त होगी कि एक परिवार के एक बुजुर्ग का आवेदन ही इस योजना में स्वीकार होगा. परिवार के अन्य बुजुर्ग यदि तीर्थ दर्शन यात्रा करने के इच्छुक होंगे तो उन्हें ट्रेन की सुविधा के लिए पंजीयन कराना होगा. 


पहले 800 बुजुर्ग होंगे लाभान्वित
सरकार ने वायुयान से तीर्थ दर्शन के लिए पहले 21 मई से 19 जुलाई की तिथि निर्धारित की है. इस योजना का लाभ 65 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध ही उठा सकेंगे. खास बात यह है कि पहले चरण में इस योजना के तहत 800 बुजुर्गों को हवाई जवाज से तीर्थ दर्शन के लिए भेजा जाएगा. योजना की यह शर्त होगी कि एक परिवार से एक ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा.


यह भी पढ़ें : MP News: 'लाडली बहना योजना' के लाभ से सेक्स वर्कर्स और रेप पीड़ित वंचित, इसलिए नहीं मिल पा रहा लाभ