(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: चुनावी साल में बुजुर्गों को प्लेन से तीर्थ यात्रा पर भेजेगी शिवराज सरकार, फ्री में ऐसे उठा सकेंगे लाभ
MP Tirth Darshan Yojana: प्लेन में 33 सीटें उपलब्ध होंगी. इनमें हर जिले के 32 तीर्थयात्री के साथ एक अनुरक्षक के रूप में शासकीय अधिकारी जाएंगे. योजना का क्रियान्वयन आईआरसीटीसी द्वारा किया जा रहा है.
Senior Sitizan free Tour By Air way: चुनावी साल में मध्य प्रदेश के बुजुर्ग, वायु यान के जरिए निशुल्क तीर्थ यात्रा करेंगे. इसे लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है. 65 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे बुजुर्ग जो आयकर दाता नहीं है वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
मध्य प्रदेश के धर्मस्व न्यास विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने बताया कि 21 मई से 19 जुलाई तक मध्य प्रदेश के 15 जिलों के तीर्थयात्री वायुयान से तीर्थ यात्रा करेंगे. इस देश यात्रा में प्रयागराज, शिर्डी, मथुरा-वृंदावन, गंगासागर यात्राएं जोड़ी गई है. डॉ राजौरा ने बताया कि सभी 25 जिले के कलेक्टर को निर्देश जारी कर दिए गए. उन्होंने बताया कि वायुयान में 33 सीटें उपलब्ध रहेगी.
इनमें प्रत्येक जिले के 32 तीर्थयात्री के साथ एक अनुरक्षक के रूप में शासकीय अधिकारी जाएंगे. योजना का क्रियान्वयन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा किया जा रहा है. इसलिये आईआरटीसी द्वारा नियत एक टूर मैनेजर भी तीर्थ-यात्रियों के साथ यात्रा करेगा.
यह योग्यता होगी आवश्यक
डॉ. राजौरा ने बताया कि तीर्थ-दर्शन यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों की आयु 65 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और वे आयकर दाता नहीं होना चाहिए. जिले के लिये निर्धारित सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में लॉटरी से चयन किया जायेगा.
तीर्थ यात्रा कार्यक्रम को लेकर 25 जिलों की सूची जारी
डॉ. राजौरा ने बताया है कि 21 मई को भोपाल से प्रयागराज, 23 मई को आगर-मालवा से शिर्डीं वाया इंदौर एयरपोर्ट, 25 मई को बैतूल से वृंदावन वाया भोपाल एयरपोर्ट, 26 मई को देवास से शिर्डी वाया इंदौर एयरपोर्ट, 3 जून को खण्डवा से गंगासागर वाया इंदौर एयरपोर्ट, 4 जून को हरदा से प्रयागराज वाया भोपाल एयरपोर्ट, 6 जून को मंदसौर से शिरडी वाया इंदौर एयरपोर्ट, 8 जून को नर्मदापुरम से मथुरा-वृंदावन वाया भोपाल एयरपोर्ट, 9 जून को नीमच से शिरडी वाया इंदौर एयरपोर्ट, 15 जून को बड़वानी से गंगासागर वाया इंदौर एयरपोर्ट, 16 जून को इंदौर से गंगासागर, 18 जून को दमोह से प्रयागराज वाया भोपाल एयरपोर्ट,
19 जून को बुरहानपुर से गंगासागर वाया इंदौर एयरपोर्ट, 19 जून को ही रतलाम से शिरडी वाया इंदौर एयरपोर्ट, 20 जून को शाजापुर से शिरडी वाया इंदौर एयरपोर्ट, 22 जून को सागर से मथुरा-वृंदावन वाया भोपाल एयरपोर्ट, 23 जून को खरगौन से गंगासागर वाया इंदौर एयरपोर्ट, 23 जून को ही उज्जैन से शिरडी वाया इंदौर एयरपोर्ट, 2 जुलाई को विदिशा से प्रयागराज वाया भोपाल एयरपोर्ट, 3 जुलाई को अलीराजपुर से शिरडी वाया इंदौर एयरपोर्ट, 4 जुलाई को राजगढ़ से मथुरा-वृंदावन वाया भोपाल एयरपोर्ट, 6 जुलाई को सीहोर से मथुरा-वृंदावन वाया भोपाल एयरपोर्ट, 7 जुलाई को धार से शिरडी वाया इंदौर एयरपोर्ट, 16 जुलाई को रायसेन से प्रयागराज वाया भोपाल एयरपोर्ट और 19 जुलाई को झाबुआ से शिरडी वाया इंदौर एयरपोर्ट से तीर्थ-यात्री दर्शन के लिये रवाना होंगे. गंगासागर जाने वाले सभी तीर्थ-यात्री वाया कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेंगे.