MP TO Get Investment In Green Hydrogen: मध्य प्रदेश (Hydrogen) में अवादा एनर्जी लिमिटेड ने ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन में रूचि दिखाई है. समूह, मध्य प्रदेश में 30 हजार करोड़ रूपए के निवेश से ग्रीन हाइड्रोजन और अमोनिया उत्पादन करना चाहता है, जिसके लिए उसने राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से मंत्रालय में अवादा समूह के चेयरमेन विनीत मित्तल, प्रेसिडेंट विनु जॉर्ज और मुर्तुजा काकूजी ने भेंट कर निवेश प्रस्ताव की जानकारी दी.


मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूरदृष्टिता का परिचय देते हुए ग्रीन एनर्जी पर जोर दिया है. इसी क्रम में भारत सरकार ने ग्रीन हाइड्रोजन नीति लाने का कार्य किया. मध्य प्रदेश में भविष्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की नीति के प्रकाश में इस दिशा में प्रयास किए जाएंगे. इस क्षेत्र में निवेश करने वाले संस्थानों को राज्य सरकार आवश्यक सुविधाएं देकर प्रोत्साहित करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अवादा एनर्जी समूह के प्रस्ताव का अध्ययन कर आवश्यक निर्णय लिया जाएगा. मध्य प्रदेश में इस क्षेत्र में निवेश संभावनाओं के संबंध में विचार के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.


मार्कसन्स फार्मा लिमिटेड


मुख्यमंत्री चौहान से मार्कसन्स फार्मा लिमिटेड के एमडी और सीईओ मार्क सलदान्हा, एडवायजर जितेंद्र शर्मा, ईडी वर्धमान वी. जैन और प्रोजेक्ट कंसलटेन्ट संतोष मुछाल ने भेंट कर 450 करोड़ रूपए के निवेश प्रस्ताव से अवगत कराया.


Rajgarh News: 5 साल की उम्र में हुई थी सगाई, शराबी लड़का पसंद नहीं तो शादी से किया इनकार, अब मिल रही धमकी


सागर ग्रुप का प्रस्ताव


मुख्यमंत्री चौहान से भेंट के दौरान मेसर्स सागर ग्रुप के चेयरमेन सुधीर कुमार अग्रवाल और एमडी सिद्धार्थ अग्रवाल ने 450 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तामोट जिला रायसेन में टेक्सटाईल क्षेत्र में निवेश से बेटियों को आर्थिक संबल मिला है. करीब डेढ़ हजार बेटियों को रोजगार और हॉस्टल सुविधा प्रदान की गई है. सागर ग्रुप द्वारा अन्य टेक्सटाईल उद्योगों को कच्चा माल उपलब्ध करवाने की पहल की गई है. ग्रुप की तरफ से 1200 करोड़ रुपए का निवेश पूर्व में किया जा चुका है. अब टेक्सटाईल क्षेत्र में 1050 करोड़ रुपये के नए निवेश की तैयारी है.


निजी विश्वविद्यालय का प्रस्ताव


मुख्यमंत्री चौहान से सोमैया ग्रुप के चेयरमेन समीर सुमैया और सोमैया विद्या विहार यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर श्री राज शेखरन पिल्लई ने भेंट कर मध्य प्रदेश में विश्वविद्यालय प्रारंभ करने की इच्छा से अवगत करवाया. सोमैया ग्रुप इन्टीग्रेटेड फूड पार्क, बॉयो एथेनॉल प्लांट और एग्रो फारेस्ट्री एक्सटेंशन की प्रस्तावित इकाई से दो हजार व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध करवाएगा. सीहोर जिले के रेहटी में इकाई स्थापना का प्रस्ताव तैयार किया गया है. मुख्यमंत्री चौहान ने प्रमुख सचिव उद्योग एवं निवेश प्रोत्साहन संजय कुमार शुक्ला को नवीन प्रस्तावों का परीक्षण कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी उपस्थित थे.


MP News: उमा भारती ने नई शराब नीति पर शिवराज सरकार को लिया आड़े हाथ, जानें इस बार क्या कह दिया?