Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में बुधवार को मौसम के मिजाज में फिर परिवर्तन हुआ है. पहले प्रदेश भर में घना कोहरा छाया रहा फिर हल्की मावठे की बारिश हुई. फसलों के लिए अमृत के समान बरसी मावठे की बारिश से किसानों के चेहरे पर भी सुकून की मुस्कान नजर आई. इंदौर में आधी रात तो भोपाल-सीहोर में बुधवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई.
 
बता दें बुधवार की सुबह राजधानी भोपाल सहित नजदीकी जिले सीहोर में हल्की बारिश हुई, जबकि आधी रात को इंदौर में बारिश हुई. भोपाल-सीहोर में सुबह सात बजे तक घना कोहरा रहा, इसके बारिश मावठे की बारिश बरसने लगी. हल्की बूंदा बांदी से मौसम का मिजाज बदल गया. प्रदेश के 18 जिलों में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा. ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रही. जबकि भोपाल, सीहोर, रतलाम, उज्जैन, रीवा, मंडल और सागर जिले में भी मध्यम कोहरा रहा. 


पांच बड़े शहरों का तापमान
वहीं प्रदेश के पांच बड़े शहर जिनमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन के तापमान की बात करें तो सबसे सर्द जबलपुर रहा. जबलपुर में अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 10.9 डिग्री रहा. इसी तरह भोपाल में अधिकतम पारा 26.8, न्यूनतम 13.0, ग्वालियर में अधिकतम 13.4, न्यूनतम 11.0, इंदौर में अधिकतम 27.9, न्यूनतम 14.6 और उज्जैन में अधिकतम पारा 25.0 जबकि न्यूनतम 14.8 डिग्री दर्ज किया गया.


कल भी हो सकती है बारिश
वहीं मौसम विभाग के अनुसार 4 जनवरी तक प्रदेश के पूर्वी हिस्से जबलपुर, सागर, रीवा संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है. ग्वालियर, रीवा और सागर संभाग में दिन के तापमान में गिरावट बनी हुई है, जबकि छतरपुर, ग्वालियर और राजगढ़  में कोल्ड डे वाला दिन रहेगा. मौसम विभाग ने जनवरी के पहले सप्ताह में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है.



ये भी पढ़ें: MP News: 'पिछली सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी', मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा वादा