MP Toll Tax: मध्य प्रदेश के 17 मार्गों पर अब वसूला जायेगा टोल टैक्स, जानें कितना चार्ज लगेगा?
MP News: मध्य प्रदेश की 17 सड़कों पर अब टोल टैक्स वसूला जाएगा. इन 17 मार्गों पर अनुबंधित एजेंसी के माध्यम से पांच वर्ष तक उपभोक्ता शुल्क के संग्रहण को स्वीकृति प्रदान की गई है.
मध्य प्रदेश की 17 सड़कों पर अब टोल टैक्स वसूला जाएगा. राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम के अंतर्गत पूर्व निर्मित 17 मार्गों पर अनुबंधित एजेंसी के माध्यम से पांच वर्ष तक उपभोक्ता शुल्क के संग्रहण को स्वीकृति प्रदान की गई. इन सड़कों पर निजी वाहनों से टोल नहीं वसूला जाएगा.
इतनी दरें हुई निर्धारित
इन 17 मार्गों पर प्रति किलोमीटर प्रति फेरा अनुसार पथकर दरें निर्धारित की गई हैं. प्रति किलोमीटर हल्के वाणिज्यिक वाहन पर 1.47 रुपये, ट्रक पर 3.65 रुपये और मल्टी एक्सल ट्रक पर 7.28 रुपये पथकर दरें निर्धारित करने की स्वीकृति दी गई है. ये दरें प्रत्येक पथकर प्लाजा पर प्रत्येक वर्ष थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर बढ़ाई जायेगी और अधिकतम पांच रुपये तक पूर्णांकित की जायेंगी. यह वृद्धि प्रत्येक वर्ष 31 मार्च को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिये भारत सरकार द्वारा घोषित थोक मूल्य सूचकांक (WPI) की दर से एक सितम्बर से प्रभावी की जायेगी.
इन वाहनों को मिलेगी छूट
यहां आपको बता दें कि इन 17 मार्गों पर भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार के समस्त यान जो सरकारी ड्यूटी पर हों, संसद तथा विधानसभा के पूर्व और वर्तमान सदस्यों के गैर व्यवसायिक यान, ऐसे समस्त यान जो भारतीय सेना की ड्यूटी पर हों, एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड, भारतीय डाक और तार विभाग के यान, कृषि प्रयोजन के लिए उपयोग की जाने वाली ट्रैक्टर ट्राली, ऑटो रिक्शा, दुपहिया वाहन, बैलगाड़ियां, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार और इसके अतिरिक्त यात्री वाहन जैसे बस, कार, जीप इत्यादि को टोल से छूट प्रदान की जायेगी.
इन 17 मार्गों पर वास्तविक टोल प्रारंभ होने के पूर्व मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा यह प्रमाणित किया जायेगा कि मार्ग पर आवश्यक सुधार कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं और आगामी तीन वर्षों की सुधार/उन्नयन की कार्य-योजना तैयार की जाने की स्वीकृति दी गई है.
जानें किस सड़क पर लगेगा टोल?
1. पन्ना-अजयगढ़ मार्ग
2. मोहनपुर-बेहट-मऊ मार्ग
3. आष्टा-कन्नोद मार्ग
4. महुआ-चुवाही मार्ग
5. शाजापुर-दुपाड़ा-कानड़-पचलाना-पिलवास-नलखेड़ा मार्ग
6. परसोना-महुआ-बरखा मार्ग
7. कटनी-विजयराघवगढ़ बरही मार्ग
8. हरदुआ-चकघाट मार्ग
9. तिलवारी-चारगांव-गोटेगांव मार्ग
10. उज्जैन-मक्सी मार्ग
11. मुरार-चितोरा मार्ग
12. सनावद-खरगोन मार्ग
13. रीवा-बंकुइया-सेमरिया मार्ग
14. डबरा-भितरवार-हरसी मार्ग
15. खिटकिया बीनागंज मार्ग
16. बदनावर थांदला मार्ग
17. नसरुल्लागंज-खातेगांव मार्ग
ये भी पढ़ें-
MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 888 नये मामले, जानें भोपाल और इंदौर का हाल