मंडप के लिए जंगल में लकड़ी लेने गए बुजुर्ग को भालू ने बनाया शिकार, जांच में जुटी पुलिस
 मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले के ग्रामीण इलाके में भालू के हमले में एक बुजुर्ग की मौत की खबर आई है. बुजुर्ग घर में शादी कार्यक्रम के लिए मंडप की लकड़ी काटने समीप के जंगल गया था, लेकिन जब वह बहुत देर तक नहीं लौटा तो ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन की. बुजुर्ग की लाश जंगल में क्षत-विक्षत हालत में पड़ी हुई थी. इस घटना के बर्फ शादी की खुशियां मातम में बदल गई. Read More


राजनीति के भंवर में फंसा दो पर्वतारोहियों का करियर, एक ने बीजेपी तो दूसरे ने थामा कांग्रेस का दामन
चुनावी साल मध्य प्रदेश में चुनावी साल में राज्य के युवा आईकॉन और युवा प्रतिभाओं का करियर राजनीति के भंवर में फंसता नजर आ रहा है. ताजा उदाहरण अप्रैल और मई महीने का है. भारतीय जनता पार्टी ने जहां अप्रैल महीने में साल 2016 के माउंट एवरेस्ट विजेता रत्नेश पांडे  को पार्टी की सदस्यता दिलाई. वहीं कांग्रेस  ने भी इस रीति और नीति पर चलते हुए साल 2019 की माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली मेघा परमार  को पार्टी में शामिल कर लिया.  Read More


सिकंदराबाद-दानापुर के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन,जानें पूरा टाइम टेबल
गर्मी की छुट्टियों पर रेलगाड़ियों में यात्रियों का दबाव बढ़ता जा रहा है. रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से सिकंदराबाद-दानापुर सिकंदराबाद के मध्य 3-3 ट्रिप एक्सप्रेस समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के इटारसी ,पिपरिया ,जबलपुर ,कटनी  और सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी. इस ट्रेन के लिए रिजर्वेशन विंडो खुल गया है. Read More


30 हजार कमाने वाली इंजीनियर के घर मिली 30 लाख की LED टीवी
 मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की सहायक इंजीनियर हेमा मीणा के ठिकानों पर लोकायुक्त  टीम ने छापा मारा है. लोकायुक्त टीम ने बिलखिरिया स्थित हेमा मीणा के आवास, रायसेन के फार्म हाउस सहित तीन स्थानों पर सुबह 6 बजे छापेमारी की जो कार्रवाई अभी भी जारी है. छापेमारी के दौरान लोकायुक्त टीम को हैरान करने वाली चीजें घर पर दिखीं. हेमा मीणा की सैलरी 30 हजार रुपये महीने है लेकिन उनके घर पर 30 लाख रुपये की एलईडी  लगी हुई थी. Read More


यूनिवर्सिटी कर्मचारियों ने 50 लाख एडवांस लेकर उड़ा दिए, लौटाने में आनाकानी पर सख्त कार्रवाई की तैयारी
मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने 50 लाख रुपये एडवांस लेकर उड़ा डाला और जब उसे लौटाने की बारी आई तो आनाकानी करने लगे. ये मामला 8 साल पुराना है और विश्वविद्यालय के महालेखाकार द्वारा आपत्ति जताने के बाद अब रकम वसूली की याद आई है. विश्वविद्यालय के कुलसचिव दीपेश मिश्रा का कहना है कि एडवांस लेने वाले जिन कर्मचारियों-अधिकारियों ने अपना समायोजन नहीं कराया है,उनके वेतन और पेंशन से राशि काटी जाएगी. Read More