MP Elections 2023: क्या MP में भी बजरंग दल को बैन करेगी कांग्रेस? बजरंग बली और बजरंग दल को लेकर कर्नाटक में मचे घमासान पर मध्य प्रदेश में हवा देने का काम सबसे पहले बीजेपी ने किया है. बीजेपी की ओर से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को पत्र लिखकर सवाल किया है कि क्या वे मध्य प्रदेश में भी बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में है, तो जवाब में कमलनाथ ने कहा कि नफरत फैलाने वाले संगठनों पर बैन की बात तो सुप्रीम कोर्ट ही करता है, इसमें नया क्या है. Read More 


गृह जिले से CM शिवराज का चुनावी शंखनाद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को अपने गृह जिले सीहोर की चारों विधानसभाओं के लिए चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान का बुदनी विधानसभा दौरा है. यहां सीएम कार्यकर्ता, पदाधिकारियों का जीत का मंत्र देंगे. वहीं, अपनी विधानसभा के लिए 150 करोड़ से ज्यादा की सौगात भी देंगे. बता दें, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनावों के दौरान बुदनी नहीं आते हैं, वे कार्यकर्ताओं के भरोसे ही यह क्षेत्र छोड़ देते हैं. Read More 


चुनाव से पहले सिंधिया की वजह से बिगड़ा टिकटों का खेल?
मध्य प्रदेश की राजनीति में शायद यह पहला मौका होगा जब भारतीय जनता पार्टी को अपने ही नेताओं की वजह से सत्ता की चाबी पाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ सकता है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी के लिए विधानसभा टिकट बांटना अब आसान नहीं रहा है. बीजेपी के कई बड़े नेता पार्टी की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं. हो सकता है कि इस बार बीजेपी के कई बड़े नेता पाला बदलकर कांग्रेस में चले जाएं.  Read More 


एमपी के विश्वविद्यालयों में टीचर्स के 75 फीसदी पद खाली
मध्य प्रदेश के 13 विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 75 फीसदी पद खाली हैं. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के समक्ष दायर एक याचिका के माध्यम से जब यह जानकारी मिली तो उसने राज्य सरकार से दो टूक पूछ लिया कि क्यों न विश्वविद्यालयों के रिक्त पद पीएससी के माध्यम से भर दिए जाएं? हाई कोर्ट ने सरकार से जवाब मांग कर सुनवाई की. अगली तारीख 8 मई तय की गई है. वहीं, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के विधि विभाग में प्राध्यापकों की कमी से जुड़े मामले में हाई कोर्ट ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. Read More 


लाडली लक्ष्मी योजना के 16 साल पूरे


अब से 16 साल पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Bahna Yojana) की शुरुआत की थी. योजना को पूरे 16 साल हो गए हैं. इस अवसर पर प्रदेश में नौ से 15 मई तक लाडली लक्ष्मी बेटियों के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. सीएम ने मंगलवार को प्रदेश की लाडलियों को टैग लाइन भी दी है, हां मैं भी लाडली हूं. Read More


यह भी पढ़ें: MP Elections: क्या MP में भी बजरंग दल को बैन करेगी कांग्रेस? कमलनाथ बोले- 'इसमें नया क्या है...'