CM Shivraj on PM Maan Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के रेडियो कार्यर्पम 'मन की बात' का रविवार को 100वां एपिसोड प्रसारित हुआ. मन की बात के 100वें एपिसोड को मप्र की भारतीय जनता पार्टी ने उत्सव के रूप में मनाया और सुना. इसे जश्न के रूप में मनाने के लिए बीजेपी के बड़े नेता प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गए. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने भी 'मन की बात' कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के प्रसारण पर एक लेख लिखकर खुशी जताई. मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं.Read More
क्या मध्य प्रदेश में देरी से आएगा मानसून
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में मौसम ने ऐसी करवट बदली कि सभी जगह हलचल मच गई.गर्मी के दिनों में मध्य प्रदेश बारिश की बौछार से तरबतर हो गया है.इसका असर आने वाले मानसून (Monsoon 2023) पर भी पड़ने वाला है. मौसम विशेषज्ञ अभी से अपनी अलग राय देते हुए सचेत कर रहे हैं.विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में आए बदलाव की वजह से मध्य प्रदेश में मानसून के आने में देरी हो सकती है.Read More
मध्य प्रदेश में बारिश
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है. गर्मी के दिनों में बारिश जैसे हालात बने हुए हैं. बीते सप्ताह भर से प्रदेश में हर दिन किसी न किसी जिले शहर में बारिश हो रही है. साथ ही ओले भी बरस रहे हैं. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 19 जिलों में बारिश और ओले गिरने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी चार मई तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.Read More
दिग्विजय को बताया हार का कारण
चुनावी साल में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान वो कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दे रहे हैं. इसी सिलसिले में वे शनिवार को नीमच पहुंचे. वहां उनके सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की हार के कारणों का खुलासा किया. कार्यकर्ताओं ने बताया कि पार्टी कमजोर नहीं है, लेकिन नेताओं की आपसी मतभेद की वजह से पार्टी को हार का सामना करना पड़ रहा है.Read More
ग्वालियर में एक युवक ने क्यों मांगी माफी
मध्य प्रदेश में युवा सोशल मीडिया पर लाईक, शेयर और कमेंट्स के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. ऐसे ही एक युवा को ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा है. ये युवा बुलेट पर स्टंट कर रहा था. इसके स्टंट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इनमें तीन युवा सीट पर जबकि एक बुलेट के आगे मडगार्ड पर बैठा था. पुलिस ने युवा को पकड़ा तो वो कान पकड़कर माफी मांगने लगा.पुलिस ने इस स्टंटबाज युवा का चालान काटा है. Read More
ये भी पढ़ें