(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Top 5 News Headlines: 'द केरल स्टोरी' के समर्थन में आगे आया संस्कृति बचाओ मंच, मध्य प्रदेश की 5 बड़ी खबरें
ABP News पर दोपहर की बड़ी खबरें: 5 मई 2023 की दोपहर तक MP की पांच बड़ी खबरें. फिल्म 'द केरल स्टोरी' का विवाद एमपी पहुंचा. संस्कृति बचाओ मंच इसके समर्थन में आगे आया है. सभी खबरें एक क्लिक में एक साथ.
The Kerala Story Controversy: फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) पांच मई को रिलीज हो गई. हालाकिं रिलीज से पहले ही राजधानी भोपाल (Bhopal) में संस्कृति बचाओ मंच मैदान में कूद पड़ा.मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने केरल स्टोरी दिखाए जाने पर कांग्रेस (Congress) के विरोध पर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर इस फिल्म का विरोध किया जाएगा तो संस्कृति बचाओ मंच (Sanskriti Bachao Manch) और हिंदूवादी संगठन मिलकर इसका मुकाबला करेंगे.Read More
एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या
मध्य प्रदेश के मुरैना से एक सनसनीखेज खबर आ रही है. वहां पुरानी रंजिश में एक ही परिवार के तीन लोगों को हत्या कर दी गई. इस प्राणघातक हमले में तीन महिलाओं समेत चार लोग गंभीर से जख्मी हैं. वहीं मरने वालों में पिता-पुत्र शामिल हैं.Read More
हाईकोर्ट की सख्ती के बाद हरकत में आई सरकार
मध्य प्रदेश में नर्सिंग काउंसिल की रजिस्ट्रार सुनीता शिजू को पद से हटाकर मूल विभाग में वापस भेज दिया गया है. यह कार्रवाई सरकार ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की सख्ती के बाद की गई. हालांकि इसके बावजूद याचिकाकर्ता सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. उसने कोर्ट को बताया कि सुनीता को स्टाफ नर्स के मूल पद पर गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल भेजकर संरक्षण दिया जा रहा है.Read More
कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ के आरोपी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ के आरोप में पुलिस ने बजरंग दल के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. थाना कोतवाली में पुलिस ने कांग्रेस की रिपोर्ट पर 200 से ज्यादा अज्ञात बजरंगियों पर तोड़फोड़ और हंगामा करने का मामला दर्ज किया है.इस मामले में कांग्रेस ने पुलिस पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.Read More
मध्य प्रदेश में शराब की कीमतों में इजाफा
मध्य प्रदेश में शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर है. मध्य प्रदेश में शराब और महंगी हो गई है. इसमें अंग्रेजी और देसी दोनों तरह की शराब शामिल है. प्रदेश सरकार ने शराब पर एक्साइज ड्यूटी और एक्स डिपो प्राइज (एडीपी) बढ़ा दिया है. सरकार के इस कदम से देसी शराब के दाम 10 से 14फीसदी तक बढ़ गए हैं. प्रदेश के दुकानदारों ने इस वसूल करना भी शुरू कर दिया है. हालांकि इसको लेकर उनका ग्राहकों से विवाद भी बढ़ गया है. Read More
ये भी पढ़ें
मध्य प्रदेश: दोस्त कमलनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री बनवा पाएंगे दिग्विजय सिंह?