MP Tourism: पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. एडवेंचर में शौक रखनेवालों के लिए पर्यटन विभाग ने स्काई डाइविंग शुरू की है. स्काई डाइविंग के जरिए मध्य प्रदेश को पूरे देश में आकर्षण का केंद्र बनाने का प्रयास है. इसी कड़ी में 3 दिन के लिए स्काई डाइविंग का आयोजन किया गया है. आयोजन में शामिल होने के लिए देशभर से लोग उज्जैन पहुंच रहे हैं. 


भोपाल के बाद उज्जैन में स्काई डाइविंग कैंप


राजधानी भोपाल के बाद धार्मिक राजधानी उज्जैन में स्काई डाइविंग कैंप लगाए गए हैं. कैंप में देशभर से आने वाले लोग हिस्सा ले रहे हैं. पर्यटन बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर उमाकांत चौधरी ने बताया कि देश में सिर्फ हरियाणा में ही स्काई डाइविंग होती है. इसके बाद स्काई डाइविंग के शौकीन विदेश की ओर रुख करते हैं.


स्काई डाइविंग में शौक रखनेवालों के लिए पर्यटन विभाग ने बड़ी पहल की है. उज्जैन में 3 दिन के लिए स्काई डाइविंग आयोजित की जा रही है. 6 मार्च को स्काई डाइविंग के आयोजन का समापन होगा. प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि खुद स्काई डाइविंग के माध्यम से एडवेंचर में शौक रखनेवालों को उज्जैन का आमंत्रण देंगे. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश का पर्यटन विभाग हमेशा से पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नए नए कदम उठा रहा है. इसी कड़ी में महत्वपूर्ण कदम पहल है.


Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती, यहां जानें एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक पूरी जानकारी


स्पेन में नहीं लगा नंबर, उज्जैन में मिला मौका


स्काई डाइविंग अपने आप में बेहद आकर्षित करने वाली छलांग है. आसमान में 10000 फीट की ऊंचाई पर हेलीकॉप्टर से छलांग लाई जाती है तो लगभग 25 सेकंड तक बिना पैराशूट के हवा में तैरकर पर्यटक काफी नया अनुभव महसूस करते हैं. डिप्टी डायरेक्टर उमाकांत चौधरी ने दावा किया कि कई लोगों का विदेश में स्काई डाइविंग के लिए नंबर नहीं लग पाया. ऐसे ही भोपाल के दंपत्ति उज्जैन पहुंचे और उन्होंने अपना सपना पूरा किया. दंपत्ति ने नाम न छापने की शर्त पर एबीपी न्यूज को बताया कि स्पेन में स्काई डाइविंग के लिए काफी कोशिश की थी मगर मौका नहीं मिल पाया. उज्जैन में मिला मौका जीवन भर याद रहेगा.


जीवन में एक बार स्काई डाइविंग का लुत्फ लें


इंदौर से स्काई डाइविंग करने आई रितिका ने एबीपी न्यूज से कहा कि जीवन में एक बार जरूर लोगों को स्काई डाइविंग का लुफ्त उठाना चाहिए. आसमान और जमीन के बीच अद्भुत अनुभव काफी रोचक है. रितिका ने मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि निश्चित रूप से पहल लाभकारी साबित होगी.


Ujjain Medical College: सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए हुआ जमीन का आवंटन, 3 साल में बनाने की तैयारी