Viral Video: 'यह डांसिंग कॉप हमें सिखाता है कि...', MP के ट्रैफिक पुलिस की उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने की तारीफ
MP Police Viral Video: मध्य प्रदेश पुलिस के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह के अनोखे अंदाज की उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी जमकर तारीफ की है. रंजीत सिंह के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
MP Police Viral Video News: मध्य प्रदेश पुलिस के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह के अनोखे अंदाज का वीडियो वायरल हो रहा है. वे बहुत ही अलग अंदाज में अपनी ड्यूटी निभाते हुए दिख रहे हैं. आम तौर पर बीच सड़क पर कड़ी धूप में ड्यूटी करना किसी को पसंद नहीं आता है, लेकिन इनके अंदाज ने इस काम को भी दिलचस्प बना दिया है, और वीडियो देखकर यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे अपने काम को बहुत इंजॉय कर रहे हैं.
पुलिस के इस अनोखे अंदाज की उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी जमकर तारीफ की है. रंजीत सिंह के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वे काफी अगल अंदाज में लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दे रहे हैं, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. रंजीत सिंह डांसिंग अंदाज में लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति सचेत करते हुए नजर आ रहे हैं.
मध्यप्रदेश पुलिस के डांसिग कॉप रंजीत सिंह के अनोखे अंदाज़ और कर्तव्य के प्रति समर्पण की उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने सराहना की है!
— Madhya Pradesh Police (@MPPoliceDeptt) July 31, 2024
यह 'डांसिंग कॉप' हमें सिखाता है कि कोई भी काम बोरिंग नहीं होता, बस उसे करने का अंदाज होना चाहिए। 🚦#MPPolice #VaadaVardiKa #DancingCop pic.twitter.com/5X6yesyvEL
इस वीडियो को एमपी पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. इस वीडियो में रंजीत सिंह एक ट्रैफिक पुलिस वाले के रूप में ड्यूटी करते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं.
मध्य प्रदेश पुलिस के डांसिग कॉप रंजीत सिंह के अनोखे अंदाज़ की उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी जमकर तारीफ की है. इसे एमपी पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ''मध्य प्रदेश पुलिस के डांसिग कॉप रंजीत सिंह के अनोखे अंदाज़ और कर्तव्य के प्रति समर्पण की उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने सराहना की है. यह 'डांसिंग कॉप' हमें सिखाता है कि कोई भी काम बोरिंग नहीं होता, बस उसे करने का अंदाज होना चाहिए''
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में 48 घंटे बाद झमाझम बारिश की चेतावनी, भिंड में नदी के किनारे बसे 129 गांव अलर्ट पर