MP Transfer: मध्य प्रदेश में जनवरी माह से तबादले का सिलसिला शुरू हो गया है. यह अभियान लोकसभा चुनाव के पहले प्रशासनिक सर्जरी के रूप में देखा जा रहा है. भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह को इंदौर कलेक्टर बनाया गया है जबकि भोपाल में पदस्थ इस कौशलेंद्र सिंह को भोपाल कलेक्टर बना दिया गया है.
इंदौर के कलेक्टर इलैया टी राजा को भोपाल भेजा गया है. इस आशीष सिंह पूर्व में उज्जैन कलेक्टर भी रह चुके हैं. आशीष सिंह को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का करीबी माना जाता है. मध्य प्रदेश में अभी तक गुना, शाजापुर, जबलपुर सहित कई जिलों के कलेक्टर बदले जा चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि आगे भी सिलसिला जारी रहेगा.
एक साथ तबादले की रणनीति बदली
डॉ मोहन यादव सरकार ने तबादले की एक साथ सूची जारी करने की रणनीति बदल दी है. पहले या का जा रहा था कि एक साथ दो दर्जन अधिकारियों के तबादले की सूची जारी होगी मगर बाद में इस सूची को एक-एक करके जारी किया जा रहा है जिस प्रकार से प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले की सूची जारी हो रही है. उसी तरीके से पुलिस अधिकारियों की सूची भी जारी हो रही है.
ये भी पढ़ें