Madhya Pradesh: गुना हादसे के बाद हरकत में आया परिवहन विभाग, CM मोहन यादव के गृह जिले में RTO ने पकड़ी 62 बसें
Ujjain News: गुना में हुए दर्दनाक हादसे के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह जिले में परिवहन विभाग ने अभियान चलाया है. इस दौरान 62 बसों को पकड़ा गया जिन पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है.
![Madhya Pradesh: गुना हादसे के बाद हरकत में आया परिवहन विभाग, CM मोहन यादव के गृह जिले में RTO ने पकड़ी 62 बसें MP Transport department in action after Guna accident RTO caught 62 buses in CM Mohan Yadav's Ujjain ANN Madhya Pradesh: गुना हादसे के बाद हरकत में आया परिवहन विभाग, CM मोहन यादव के गृह जिले में RTO ने पकड़ी 62 बसें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/29/266bae13f51cf34c0517d41203b5446c1703815083161489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के गुना (Guna) में हुए दर्दनाक हादसे के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Mohan Yadav) ने परिवहन विभाग के आयुक्त को हटा दिया. इसके अलावा प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई से परिवहन विभाग हरकत में आ गया है. मुख्यमंत्री के गृह जिले उज्जैन में आरटीओ संतोष मालवीय ने 62 बसों को पकड़ा जिन पर आर्थिक दंड लगाया गया है.
गुरुवार (28 दिसंबर) को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द करते हुए गुना में हुए हादसे को लेकर जांच के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री खुद घायलों का हाल-चाल जानने के लिए गुना पहुंचे थे. उन्होंने गुना के पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को हटा दिया. इसके अलावा ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को भी हटा दिया गया है. ट्रांसपोर्ट विभाग के अन्य अधिकारियों पर भी गाज गिर रही है. इससे पूरे परिवहन विभाग में हलचल मच गई.
62 बसों पर लगाया गया जुर्माना
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन में परिवहन विभाग ने हरकत में आते हुए बसों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया है, जिसमें 62 बसों को पकड़ा गया है. इन बसों से 45 हजार रुपये आर्थिक दंड वसूला गया है. आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर इस प्रकार का चेकिंग अभियान चलाया जाता है, जिनमें नियम के खिलाफ सड़क पर दौड़ने वाली बसों पर कार्रवाई होती है.
इस अनदेखी पर लगाया गया जुर्माना
आरटीओ संतोष मालवीय ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान बताया कि बसों में कोई बड़ी खामी देखने को नहीं मिली, लेकिन जो छोटी-छोटी बातें परिवहन विभाग द्वारा हमेशा गाइडलाइन के जरिए बताई जाती थी उनका पालन नहीं हो पा रहा था. जैसे बस में महिला सीट नहीं लिखवाया गया था. इसी तरह कुछ बसों में जीपीएस भी नहीं मिला. इसी के चलते बसों पर आर्थिक दंड लगाते हुए उन्हें अंतिम चेतावनी भी दी गई है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)