Indore News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) के सबसे बड़े शहर इंदौर (Indore) में परिवहन विभाग (Transport Department) ने सुरक्षा और नियमन से जुड़े कारणों का हवाला देते हुए बाइक टैक्सी (Bike Taxi) चलाए जाने पर अचानक रोक लगा दी है. इससे शहर में 1,000 से ज्यादा गाड़ियों के चक्के थम गए हैं. विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
इस वजह से लगाई गई रोक
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) जितेंद्र रघुवंशी ने बताया, ‘‘अलग-अलग शिकायतों की जांच के बाद हमने पाया कि शहर में बाइक टैक्सी का परिचालन सुरक्षित नहीं है. ऐप के जरिये बाइक टैक्सी चला रहीं निजी कम्पनियों द्वारा उनसे सम्बद्ध गाड़ियों और चालकों का समुचित ब्योरा परिवहन विभाग को नहीं दिए जाने से इनके नियमन में भी काफी मुश्किलें पेश आ रही थीं.’’
आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि ओला, रैपिडो और अन्य ऐप आधारित कंपनियां शहर में 1,000 से ज्यादा बाइक टैक्सी चला रही थीं. रघुवंशी ने कहा, ‘‘अब अगर कोई व्यक्ति शहर में अपनी गाड़ी को बाइक टैक्सी के रूप में चलाता पाया गया, तो उसका वाहन जब्त कर लिया जाएगा और परिवहन विभाग में गाड़ी का पंजीयन निरस्त कर दिया जाएगा.’’
निजी गाड़ियों का हो रहा था कॉमर्शियल यूज
आरटीओ के मुताबिक परिवहन विभाग ने जांच में पाया कि अन्य राज्यों में पंजीकृत गाड़ियां भी शहर में बाइक टैक्सी के रूप में चलाई जा रही थीं और निजी उपयोग की कई गाड़ियों का बाइक टैक्सी के तौर पर वाणिज्यिक इस्तेमाल किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि इन गड़बड़ियों पर परिवहन विभाग द्वारा बाइक टैक्सी चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई के साथ ही संबंधित कंपनियों को नोटिस भी दिए गए, लेकिन उनके द्वारा नियमों का कथित उल्लंघन जारी रहा.
यह भी पढ़ें:
MP Lumpi News: राजस्थान और गुजरात के बाद एमपी में लंपी वायरस का कहर, इंदौर के पशुओं में मिले लक्षण