(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore Metro: इंदौर में आज होगा मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन, सीएम शिवराज सिंह चौहान दिखाएंगे हरी झंडी
MP News: इंदौर में आज शाम पांच बजे मेट्रो ट्रेन के लिए ट्रायल रन किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज के साथ क्षेत्रीय सांसद शंकर लालवानी और अन्य जनप्रतिनिधि ट्रायल रन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश चुनाव 2023 से पहले वोटरों को रिझाने के लिए सियासी रेल चल पड़ी है. इंदौर में एक भव्य आयोजन में आज शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं. मेट्रो का ये ट्रायल रन है जो दो स्टेशनों के बीच किया जा रहा हैं. इंदौर की आबादी धीरे-धीरे बढ़ रही है. महानगर बन रहे इंदौर में आबादी का आंकड़ा 40 लाख को पार कर गया है. ऐसे में लोक परिवहन साधनों की विविधता और संख्या में इजाफा भी लाजमी है. एआईसीटीएसएल की बसें और ई-रिक्शा सहित कई साधन अभी सड़कों पर दौड़ रहे हैं. वहीं अब इंदौर को मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. आज इस मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के हाथों होना है.
आज शाम 5 बजे होगा ट्रायल रन
मध्य प्रदेश के बड़े नगरों में मेट्रो ट्रेन सुविधा नागरिकों के लिए सुगम यातायात की दृष्टि से महत्वपूर्ण उपलब्धि है. कई शिफ्टों में निरंतर चल रहे काम पूरे हो गए हैं. इंदौर और भोपाल में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन की शुभ घड़ी अब आ गई है. प्रदेश के सबसे बड़े नगर इंदौर में आज 30 सितंबर को शाम पांच बजे मेट्रो ट्रेन के लिए ट्रायल रन किया जाएगा. इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज के साथ ही क्षेत्रीय सांसद शंकर लालवानी और अन्य जनप्रतिनिधि ट्रायल रन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. इंदौर में ट्रायल 6 किलोमीटर का रहेगा. मेट्रो ट्रेन तीन कोच की होगी, इसकी कुल यात्री क्षमता 900 रहेगी. भविष्य में इंदौर में 25 मेट्रो ट्रेन संचालित होंगी जो लगभग सात लाख यात्रियों को सफर करवाएंगी.
भोपाल में 3 अक्टूबर को होगा ट्रायल
मुख्यमंत्री शिवराज ने भोपाल में मेट्रो ट्रेन ट्रायल रन की तैयारियों की भी जानकारी ली. यहां 3 अक्टूबर को ट्रायल रन किया जाना है. कॉर्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह ने बताया कि, मेट्रो ट्रेन के लिए विश्व स्तरीय उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. एडवांस क्वालिटी के कोच निर्मित किए गये हैं. राजधानी में मेट्रो ट्रेन ट्रायल रन के पूर्व सभी जरूरी काम पूरे किए गए हैं. भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से सुभाष नगर तक ट्रायल रन के लिए तैयारी की जा रही है. इंदौर और भोपाल में ट्रायल रन के कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह और जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.