Bhopal News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के बाद आज से मध्य प्रदेश में तिरंगा यात्रा की शुरुआत हुई है. राजधानी भोपाल में सुभाष फाटक से शुरू हुई तिरंगा यात्रा में सीएम डॉ. मोहन यादव भी पैदल मार्च करते हुए कुछ दूरी के बाद खुली कार में बैठकर चल रहे हैं.
सीएम डॉ. मोहन यादव, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग अपने हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे हैं. यात्रा के दौरान देशभक्ति के नारे गुंजायमान हो रहे हैं. यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जा रहा है.
ये लोग हुए शामिल
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आज राजधानी भोपाल में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. नरेला विधानसभा क्षेत्र में सुभाष आरओबी से तिरंगा यात्रा शुरू हुई. तिरंगा यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग सहित ओलिंपियन विवेक सागर और ऐश्वर्य प्रताप सिंह शामिल हैं.
पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत
तिरंगा यात्रा में शामिल स्कूली बच्चों के हाथ में तिरंगा है, यात्रा के दौरान सभी देशभक्ति के नारे लगाते हुए आगे बढ़ते जा रहे हैं. यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है, स्वागत सम्मान के लिए 101 मंच लगाए गए हैं, जिनसे सामाजिक, राजनीतिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जा रहा है.
ट्रैफिक में किया बदलाव
- आईटीआई तिराहा, बोगदा पुल और मेहता मार्केट से प्रभात की ओर ट्रैफिक पूरी तरह बंद है.
- रायसेन की ओर से आने वाले वाहन आईटीआई रोड तिराहे से बाएं मुडक़र कॅरियर कॉलेज होकर आ-जा सकेंगे.
- बोगदा पुल से प्रभात की ओर जाने वाले वाहन जिंसी, होशंगाबाद रोड होते हुए आ-जा सकेंगे.
- मेहता मार्केट से प्रभात की ओर जाने वाले वाहन अंडर ब्रिज से आ-जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें: क्या नाराज हैं MP के दो मंत्री? मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से दूरी बनाने पर कांग्रेस ने कसा तंज