MP Road Accident: मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 5 घायल
Khargone Road Accident: खरगौन जिले में एक ट्रक और दोपहिया वाहन की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि हादसे में घायल पिता और एक डेढ़ साल की बेटी का इलाज जारी है.
![MP Road Accident: मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 5 घायल MP Truck and Bike Collided in Khargone Road Accident Agar Malwa Truck and Car Accident MP Road Accident: मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 5 घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/11/cfe056d50223d89c479cc36dc56ae1f41699665367115369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Road Accident News: मध्य प्रदेश के आगर मालवा और खरगौन जिलों में हुए दो अलग-अगल सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने शनिवार (25 नवंबर) को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दोनों हादसे बीते 24 घंटे में हुए.
कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी गगन बादल ने कहा कि आगर मालवा जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर इंदौर-कोटा राजमार्ग पर शुक्रवार (24 नवंबर) देर रात 11 बजे एक कार ट्रक से टकराने के बाद एक मोटरसाइकिल में जा भिड़ी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन घायल गए. उन्होंने बताया, "कार में सवार यात्रियों में से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति की भी मृत्यु हो गई. वहीं, हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिये उज्जैन भेजा गया है."
खरगौन ने बाइक और ट्रक की भिड़ंत
कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी बी. एल. मंडलोई ने कहा कि एक अन्य दुर्घटना में खरगौन जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर हल्दिया घाटी इलाके में शुक्रवार (24 नवंबर) को शाम एक ट्रक के दोपहिया वाहन से टकरा जाने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि व्यक्ति अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था, जो एक मोड़ पर ट्रक से टकरा गई.
एक ही परिवार के दो बच्चों समेत तीन की मौत
इस हादसे के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी बी. एल. मंडलोई ने कहा कि "इस हादसे में व्यक्ति की पत्नी, उनकी तीन वर्ष की बेटी और बेटे की मौत हो गई." उन्होंने कहा कि व्यक्ति और उसकी एक डेढ़ साल की बेटी घायल हैं, जिनका खरगौन के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि दोनों हादसों के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
MP News: सीबीआई ने रिश्वत लेते BSNLअधिकारी को रंगे हाथों दबोचा, जूनियर की शिकायत पर हुई कार्रवाई
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)