MP News: ट्रक एसोएिसशन और परिवहन विभाग की बैठक आज, जानिए- इन मांगों को लेकर होगी बात
MP: GST लगने के बाद भी एमपी में आरटीओ चेकपोस्ट और स्टेट बॉर्डर पोस्ट अब तक नहीं हटाए गए हैं. इसको लेकर 16 दिसंबर को राजधानी भोपाल के अंबेडकर मैदान में ट्रक एसोसिएशन सदस्य धरना प्रदर्शन भी करेंगे.
![MP News: ट्रक एसोएिसशन और परिवहन विभाग की बैठक आज, जानिए- इन मांगों को लेकर होगी बात MP Truck Association and Transport Department meeting today on remove state border post and RTO Checkpost ANN MP News: ट्रक एसोएिसशन और परिवहन विभाग की बैठक आज, जानिए- इन मांगों को लेकर होगी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/15/b070d7c64509794a2263d0164b8aebf41671092449933489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में आरटीओ चेक पोस्ट और स्टेट बॉर्डर चेक पोस्ट न हटाए जाने के विरोध में कल से राज्य में ट्रकों के पहिए थम सकते हैं. हालांकि, ट्रक एसोएिसशन की चेतावनी के बाद परिवहन विभाग भी अलर्ट हो गया है. आज शाम को छह बजे विभाग के अफसरों व ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक रखी गई है. इस बैठक के बाद ही ट्रकों की हड़ताल तय होगी.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश ट्रक एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने की तैयारी कर रहा है. आरटीओ चेक पोस्ट और स्टेट बॉर्डर चेक पोस्ट न हटाए जाने पर ट्रक एसोएिसशन नाराज है और इसी के चलते एसोएिसशन ने हड़ताल पर जाने का मन बनाया है. आरटीओ चेक पोस्ट और बॉर्डर चेक पोस्ट न हटाने के विरोध में 16 दिसंबर को राजधानी भोपाल के अंबेडकर मैदान में एसोसिएशन सदस्य धरना प्रदर्शन भी करेंगे.
जीएसटी के बाद चेक पोस्ट की जरुरत नहीं
बता दें कि केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा एक आदेश जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि जीएसटी के बाद बॉर्डर चेक पोस्ट की जरुरत नहीं है. इसके बावजूद इन आदेशों के बाद भी मध्य प्रदेश में आरटीओ चेकपोस्ट और स्टेट बॉर्डर पोस्ट अब तक नहीं हटाए गए हैं. केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय ने मुख्यमंत्री सचिवालय और मुख्य सचिव को इस संबंध में एक पत्र भी लिखा था. इसमें आरटीओ अधिकारी और कर्मचारियों पर चेक पोस्ट एंट्री करने वाले ट्रक चालकों से रिश्वतखोरी के आरोप लगाए थे, फिर भी मध्य प्रदेश में चेक पोस्ट का सिलसिला जारी है.
परिवहन मंत्री कर सकते हैं चर्चा
मध्य प्रदेश में ट्रक एसोसिएशन की हड़ताल की चेतावनी के बाद परिवहन विभाग अलर्ट हुआ है. आज शाम को परिवहन विभाग और ट्रक एसोएिसशन की मीटिंग रखी गई है. जानकारी सामने आ रही है कि इस मीटिंग में परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह भी शामिल होंगे और ट्रक एसोएिसशन के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे. इस बैठक के बाद ही तय होगा कि मध्य प्रदेश में ट्रकों के पहिए थमते हैं या फिर दौड़ते रहेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)