Truck Driver Strike News: हिट एंड रन मामले पर सरकार और हड़तालकर्मियों के बीच सुलह हो गई. जानकारी के अनुसार 3 जनवरी की सुबह से हड़ताली वाहन चालक काम पर लौट आएंगे. वहीं एक दिन पहले 2 जनवरी को इंदौर में सुबह से ही बस अड्डे पर लोग परेशान होते रहे. लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए बसें नहीं मिली. लोग बस अड्डे पर ही दिन गुजारने को मजबूर नजर आए. वहीं कुछ लोगों ने तो ज्यादा पैसे देकर ऑटो से अपनी यात्रा की.


इंदौर के सरवटे बस स्टैंड पर 2 जनवरी की दोपहर को हरियाणा के सोनीपत से 11 युवाओं का दल बैठा नजर आया. एबीपी न्यूज ने जब उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि वह सभी नए साल पर महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आए थे. उज्जैन से इंदौर के लिए बस नहीं मिली तो जैसे-तैसे ट्रेन से इंदौर तक आए, लेकिन अब यहां से ओमकारेश्वर तक नहीं जा पा रहे हैं. क्योंकि बस नहीं मिल रही है. वहीं टैक्सी को लेकर उन्होंने बताया कि टैक्सी चालक चार से पांच हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. ऐसे में उनके पास देने के लिए इतने पैसे नहीं है इसलिए यहीं बैठे हैं.


इंदौर में रोज होता है 400 बसों का आना जाना 
वहीं महाराष्ट्र के अकोला से आई एक बुजुर्ग महिला भी बस का इंतजार करती दिखी. उन्होंने पूछने पर बताया कि वह पास में एक होटल किराए पर लिया था और रात उसमें रुकीं. अब सुबह कमरा खाली कर दिया और सुबह से बस का इंतजार कर रही हैं कि कब बस आए और वह जाएं. दोपहर में इसी तरह कई यात्री यहां परेशान होते नजर आए. इंदौर शहर की बात करें तो यहां सरवटे बस स्टेंड है जो सबसे पुराना बस अड्डा माना जाता है. यहां से अलग-अलग शहरों और राज्यों के लिए बसें रवाना होती है. यहां के प्रभारी कर्मचारियों ने कहा कि यहां पर प्रतिदिन 400 बसें संचालित होती हैं, जिनसे करीब 14 हजार यात्री रोज आते जाते हैं. 



ये भी पढ़ें: Truck Driver Strike: हिट-एंड-रन मामले को लेकर गरमाई सियासत, जीतू पटवारी ने केंद्र और राज्य सरकार को घेरा