Bandhavgarh National Park News: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क (Bandhavgarh National Park) की एक पालतू हथिनी (Female Elephant) और जंगली हाथी (Elephant) की सच्ची प्रेम कहानी चर्चा में है. मशहूर फिल्म मुगले आजम (Mughal-E-Azam) में आपने सलीम और अनारकली के प्रेम को देखा होगा. इसके अलावा कईं कहानियों में भी सलीम और अनारकली के प्रेम को अलग-अलग तरीके से दर्शाया गया है. उसी से मिलती जुलती प्रेम कहानी इन दिनों बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में भी सुनने और देखने को मिल रही है. लेकिन, यहां 'अनारकली' एक पालतू हथिनी का नाम है. हथिनी को देखकर जंगली हाथी 'सलीम' दीवाना हो गया है. 


'अनारकली' और 'सलीम' की प्रेम कहानी चर्चा में


दोनों के बीच गुपचुप प्रेम का खुलासा तब हुआ, जब बांधवगढ़ पार्क प्रबंधन के स्टाफ की नजर मशहूर हथिनी अनारकली पर पड़ी. उसका बॉयफ्रेंड एक जंगली हाथी कैंप में घुसकर प्यार का इजहार कर रहा था. प्रेम में दीवाना बने हाथी ने चोरी छिपे कैंप में घुसकर अनारकली नामक हथिनी को भगा ले जाने का प्रयास किया. जंगली हाथी सलीम कैंप में चोरी छिपे घुसकर एक बार और अनारकली के पास पहुंच गया. प्रेमी हाथी अनारकली को धकियाते हुए जंगल की ओर साथ ले गया.


MP News: अब फिर से बहुरेंगे बुधनी के खिलौना कारीगरों के दिन, भोपाल, नर्मदापुरम रेलवे स्टेशनों पर सरकार लगाएगी स्टॉल


बांधवगढ़ के मुख्य वन संरक्षक बीएस अन्नीगेरी ने दी ये जानकारी


पार्क प्रबंधन भी मानकर चल रहा है कि दो वाइल्ड एनिमल के बीच का इंटरनल मैटर है. बांधवगढ़ के मुख्य वन संरक्षक बीएस अन्नीगेरी ने बताया कि दो तीन महीने पहले अनारकली को सलीम लेकर गया था. दो- तीन दिन के बाद हथिनी को वापस लाया जा सका. हथिनी अनारकली पार्क के लिए बड़ी महत्वपूर्ण है. बांधवगढ नेशनल पार्क में सबसे पुराने हाथियों में गौतम के बाद अनारकली का नाम आता है.


1964 में जन्मी अनारकली हथिनी को बिहार के सोनपुर मेला से साल 1978-79 में पार्क प्रबंधन ने खरीदा था. 58 साल की अनारकली ने बांधवगढ में साल 2012 से लेकर अब तक चार बच्चों को जन्म दिया है. बच्चों में दो नर और दो मादा हैं.


बांधवगढ़ नेशनल पार्क में कुल 14 पालतू हाथियों की संख्या बढ़ाने में सबसे बड़ा योगदान अनारकली का है. यही वजह है कि पार्क प्रबंधन अनारकली को सुरक्षित रखना चाह रहा है. अनारकली में वंश वृद्धि की आगे भी और संभावनाएं हैं. ऐसे में अनारकली को सलीम के साथ जंगली हाथियों के स्वच्छंद विचरण में छोड़ देने से पार्क प्रबंधन को घाटा साबित हो रहा है. 


पार्क प्रबंधन के मुताबिक जब जंगली और पालतू हाथी आमने सामने होते हैं, तो दोनों के व्यवहार सामान्य होते हैं. किसी तरह से भी दोनों के व्यवहार में आकस्मिक परिवर्तन नहीं देखा जाता लेकिन बीते एक माह से एक जंगली हाथी पार्क की सबसे मशहूर हथिनी अनारकली के इश्क में डूबा है. सलीम हर वक्त अपनी अनारकली से मिलने की जुगत में लगा रहता है और अक्सर पार्क प्रबंधन के बनाये गए हाथी कैंप में पहुंच जाता है. 


Jabalpur News: जबलपुर में एक करोड़ से अधिक की कीमत की पॉलीथिन जब्त, बाजार में खपाने की थी तैयारी