MP Ministers: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस समय 2 मंत्रियों की खूब चर्चा हो रही है क्योंकि दोनों मंत्री प्रशासनिक अफसरों से नाराज चल रहे हैं. प्रशासनिक अफसरों के खिलाफ इन्होंने मोर्चा खोल दिया. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया (Mahendra Singh Sisodia) और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेद्र सिंह यादव (Brajendra Singh Yadav) दोनों ही प्रशासनिक अफसरों से नाराज चल रहे हैं. उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार पर ब्यूरोक्रेसी हावी है. शिवराज सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया जो सिंधिया खेमे के हैं उन्होंने मध्य प्रदेश के चीफ सेक्रेट्री पर नाराजगी जताई. 


कहा- अफसर निरंकुश हैं


मंत्री सिसोदिया ने कहा कि चीफ सेक्रेटरी निरंकुश हैं. मुख्यमंत्री जन नेता हैं वह भारत के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री हैं लेकिन जो अफसर हैं वह निरंकुश है. बिना पूछे शिवपुरी एसपी राजेश चंदेल थाना प्रभारियों की पोस्टिंग कर रहे इस बात को लेकर मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया नाराज हैं. उन्होंने कलेक्टर अक्षय सिंह को पत्र लिखकर नाराजगी जाहिर की. बिना प्रभारी मंत्री के संज्ञान में लाए एसपी ने थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया. कलेक्टर अक्षय सिंह ने भी प्रभारी मंत्री के पत्र पर जबाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि कलेक्टर के इस कृत्य की सीएम शिवराज से शिकायत करेंगे.



मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का पत्र वायरल हो रहा


उनके इस बयान के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति और प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. विपक्ष लगातार इस बयान को लेकर मंत्री सहित सरकार को घेर रही है. वहीं दूसरी तरफ लोक यांत्रिकी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का एक पत्र वायरल हो रहा है. मंत्री ने पत्र में उन्होंने सहकारिता संस्था में नियुक्ति पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कार्रवायी और जांच की मांग को लेकर सहकारी आयुक्त को पत्र लिखा. उन्होंने उप अंकेक्षण अभिषेक जैन पर कार्रवायी की मांग की. उन्होंने इसकी जांच किसी डिप्टी कलेक्टर स्तर के अफसरों से कराने की मांग की. इससे पहले भी अशोकनगर कलेक्टर को पत्र लिखा गया था.


इस पूरे घटनाक्रम के बाद कांग्रेस ने ट्वीट कर बीजेपी के दोनों मंत्रियों को आड़े हाथों लिया. कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि शिवपुरी जिले में भुआ-भतीजे के वर्चस्व की लड़ाई है. पूरा मामला ट्रांसफर और कब्जे से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि शिवपुरी जिले में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. बीजेपी में गुटबाजी चरम पर चल रही है और सबने इसके लिए कमर कस ली है.


MP News: 2019 से पाकिस्तान की जेल में बंद है खंडवा का राजू, अब माता-पिता ने पीएम मोदी से लगाई गुहार


MP Chowkidar Murder Case: गुस्सैल स्वभाव का है 4 चौकीदारों की हत्या करने वाला 'सीरियल किलर', स्कूल में बच्चों की करता था पिटाई