Ujjain School: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में एक स्कूल (School) में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. इसमें कक्षा 12वीं का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल छात्र को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले आरोपी छात्र के खिलाफ उज्जैन की नीलगंगा पुलिस ने कातिलाना हमले की एफआईआर दर्ज कर लिया है. हालांकि फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है. 


छात्र गंभीर रुप से घायल
मामले के बारे में नीलगंगा थाने के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर (SI) महेंद्र मकाश्रे ने बताया कि सुभाष नगर में डिवाइन स्कूल है, जहां पर शुक्रवार को विद्यार्थियों के बीच झगड़े में चाकू चल गए. यहां पर 12वीं में पढ़ने वाला छात्र चाहत लोदवाल हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक स्कूल में लंच ब्रेक चल रहा था, इस दौरान 10वीं में पढ़ने वाला छात्र अपने स्कूल बैग से चाकू निकाल लाया और चाहत लोदवाल के सीने में चाकू घोंप दिया. 


MP Panchyat Election: मूलभूत सुविधाओं से वंचित गांव के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार, सरकारी कर्मचारियों ने भी नहीं किया मतदान


वर्चस्व को लेकर लड़ाई 
इस घटना से पूरे स्कूल परिसर में अफरातफरी मच गई. घटना के बाद घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस के मुताबिक घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि वर्चस्व की लड़ाई को लेकर विवाद शुरू हुआ था. जांच अधिकारी के मुताबिक कक्षा 10वीं और कक्षा बारहवीं के छात्रों ने अपना गैंग बना रखा है. उनके बीच कई दिनों से तनातनी चल रही थी. शुक्रवार को अपशब्द कहने की बात को लेकर उनके बीच विवाद शुरू हो गया, जो खूनी संघर्ष में बदल गया. वहीं घायल छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. 


सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
सब इंस्पेक्टर महेंद्र मकाश्रे ने बताया कि इस घटना के बाद स्कूल के सीसीटीवी कैमरे को लेकर स्कूल प्रबंधन से जानकारी ली गई तो उन्होंने सहयोगात्मक रवैया नहीं अपनाया. इसके बाद स्कूल के सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर जब्त कर लिया गया है. साइबर सेल की मदद से सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं, जिसके बाद स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी. अभी हमलावर छात्र फरार है. हमलावर छात्र उज्जैन के पवासा इलाके में रहता है.


Jabalpur News: जबलपुर में अवैध धर्मस्थलों को नहीं हटाने से नाराज हुआ हाई कोर्ट, वकील ने इसलिए दायर की है याचिका