Ujjain News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन संभाग (Ujjain Division) में लगातार हो रही बारिश (Rain) की वजह से सारे नदी नाले उफान पर हैं. धार्मिक नगरी उज्जैन की शिप्रा नदी (Shipra River) में भी बाढ़ (Flood) आ गई है. यही वजह है कि शिप्रा नदी के घाटों पर पूजा अर्चना बंद कर दी गई है वहीं, उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं (Devotees) से घाटों पर ना जाने की भी अपील की गई है. 


सभी घाट हुए जलमग्न, बिजली सप्लाई प्रभावित
उज्जैन में पिछले 24 घंटे में 120 मिमि बारिश हुई है. इसके अलावा देवास, इंदौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर सहित  आसपास  के सभी जिलों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण उज्जैन की शिप्रा नदी उफान पर है. शिप्रा नदी के आसपास दत्त अखाड़ा, रामघाट, सुनहरी घाट सहित सभी घाट जलमग्न हो गए हैं. इन घाटों पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं लेकिन फिलहाल घाटों पर प्रवेश रोक दिया गया है.


जवान लगातार घाटों पर दे रहे पहरा
 घाट के आसपास दर्जनों की संख्या में स्थित मंदिर भी जलमग्न हो गए हैं. अभी भी शिप्रा नदी का पानी लगातार बढ़ रहा है. शिप्रा नदी के घाटों पर होने वाली बिजली सप्लाई भी बंद कर दी गई है. उज्जैन पुलिस के जवान लगातार घाटों पर अनाउंसमेंट कर रहे हैं कि यहां श्रद्धालुओं का प्रवेश निषेध है.


उज्जैन संभाग के अधिकांश जिलों में स्कूलों की छुट्टी
भारी बारिश के चलते उज्जैन जिले के समस्त स्कूलों में कलेक्टर आशीष सिंह ने मंगलवार का अवकाश घोषित किया. इसके अलावा उज्जैन संभाग के अधिकांश जिलों में मंगलवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है. इनमें शाजापुर और रतलाम जिले भी शामिल हैं. जहां पर स्कूलों की छुट्टी घोषित नहीं हुई है वहां भी आज विद्यार्थियों की संख्या नहीं के बराबर नजर आई. उज्जैन संभाग आयुक्त संदीप यादव ने लोगों से अपील की है कि वे बाढ़ ग्रस्त इलाकों में जाने से बचें. 


यह भी पढ़ें:


Indore News: इंदौर में चेन स्नैचिंग करने वाली दो लड़कियां गिरफ्तार, लड़के के साथ मिलकर इस काम के लिए करती थीं वारदात


Jabalpur News: बारिश के थमने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस, बंद किए गए बरगी बांध के चार गेट