Mahakal Viral Video: कालों के काल भगवान महाकाल का काले वस्त्र, काली जटाएं, काला काजल और काली दाढ़ी में श्रृंगार का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जो भक्तों में कई जिज्ञासा पैदा कर रहा है. भगवान महाकाल के अनेकों रूप के लोगों ने दर्शन किए हैं, मगर निराकार से साकार रूप में आए इस काले स्वरूप के दर्शन देखकर भक्त अचंभित है. इस खबर में आप महाकाल के वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई जान सकेंगे.


सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि भगवान महाकाल के इस रूप के दर्शन साल भर में 1 बार होते हैं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि भगवान का श्रृंगार काले रंग से किया गया है. उनकी बड़ी-बड़ी जटाएं दिख रही हैं. यहां तक की बाबा महाकाल की बड़ी दाढ़ी भी नजर आ रही है. काले श्रृंगार के दौरान भगवान के मंदिर के बाहर काले वस्त्र भी रखे गए हैं. इसके अलावा प्रतिमा के गले में नरमुंडो की माला है जबकि शीश पर भी नर मुंडो की माला सजाई गई है. दावा यह भी किया जा रहा है कि यहां रूप तांत्रिक सिद्धियों को हासिल करने वालों के लिए काफी महत्व रखता है. इस पूरे मामले को लेकर जब एबीपी न्यूज ने पड़ताल की तो वायरल वीडियो गलत साबित हुआ. 


महाकाल मंदिर के पूजारी ने दी यह जानकारी


महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी आशीष शर्मा ने बताया कि यह वायरल वीडियो महाकाल मंदिर का नहीं है. इस वीडियो से महाकाल मंदिर का कोई लेना देना नहीं है. भगवान महाकाल का श्रृंगार इस प्रकार से कभी नहीं होता है. पंडित आशीष पुजारी ने यह भी बताया कि यह वीडियो किसी तांत्रिक द्वारा तैयार किए गए मंदिर का है. यह मंदिर इंदौर के आसपास बताया जा रहा है. मंदिर का स्वरूप महाकालेश्वर मंदिर से मिलता-जुलता जरूर दिखाई दे रहा है, मगर भगवान महाकाल का इस प्रकार से काला श्रृंगार कभी नहीं होता है. 


महाकालेश्वर मंदिर के नाम का उपयोग करने पर हो सकती है कार्रवाई


महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि यदि महाकालेश्वर मंदिर के नाम पर कोई दुरुपयोग करते हुए छवि धूमिल करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ महाकाल मंदिर एक्ट की धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो के बारे में मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है. इस संबंध में मंदिर समिति सभी पहलुओं की जांच कर रही है. 


Bhopal: गृह मंत्री अमित शाह की अगवानी के लिए खचाखच भरा लाल परेड ग्राउंड, सुरक्षा के खास इंतजाम