Mahakal Bhasma Aarti Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) स्थित भगवान महाकालेश्वर मंदिर ( Mahakaleshwar Temple) में सुबह चार बजे महाकाल की भस्म आरती (Mahakal Bhasma Aarti) देख पाना सौभाग्य की बात मानी जाती है. इस आरती को देखने के लिए सामान्य लोगों के लिए 300 सीटें निर्धारित हैं लेकिन अब 50 वीआईपी सीटें का लाभ भी सामान्य दर्शनार्थियों को मिलने लगा है. दरअसल, मध्य प्रदेश में पंचायत (Panchayat Chunav) और नगर निकाय चुनावों (Municipal Elections) के चलते चुनावी आचार संहिता (Election Code Of Conduct) लगाई गई है. इस वजह से महाकाल मंदिर में राजनीतिक दलों के नेताओं या उनकी सिफारिश पर आने वाले लोगों के लिए प्रोटोकॉल दर्शन कोटा (Protocol Darshan Quota) वाली सीटें चुनावी आचार संहिता के चलते खाली रहेंगी.
अगर कोई राजनीतिक दल का नेता या उसकी सिफारिश पर कोई दर्शनार्थी प्रोटोकॉल दर्शन सीट का इस्तेमाल करेगा तो इसे चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा. इसी वजह से मंदिर समिति ने निर्णय लिया कि जब तक चुनावी आचार संहिता लागू है तब तक प्रोटोकॉल दर्शन वाली सीटों का लाभ आम जनता को दिया जाए.
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक
बता दें कि उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है. रोजाना देशभर से श्रद्धालुओं का सैलाब यहां उमड़ता है और हर किसी को भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने की इच्छा होती है. महाकाल की भस्म आरती का विशेष महत्व समझा जाता है क्योंकि ऐसी आरती और कहीं नहीं होती है. आपको यह भी बता दें कि मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव तीन चरणों में पूरे होंगे. 25 जून, एक जुलाई और सात जुलाई को वोट डाले जाएंगे. चुनाव परिणाम 14 और 15 जुलाई को घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Bhind News: कांस्टेबल को युवक से लड़ाई करना पड़ा महंगा, शिकायत के बाद STF ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला