Ujjain News: रेवेन्यू इंस्पेक्टर की काली पतलून रिश्वत के नोटों से हुई 'गुलाबी', रंगे हाथ धरा गया आरोपी
Dewas Revenue Inspector Bribe Case: किसान से रिश्वत लेने मामले में अजब पड़ताल ने रेवेन्यू इंस्पेक्टर को पकड़वा दिया. लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई कर उसे रंगे हाथ धर लिया.
MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) जिले के सतवास में किसान (Farmer) से रिश्वत (Bribe) लेने के मामले में रेवेन्यू इंस्पेक्टर (Revenue Inspector) को गिरफ्तार किया गया. रेवेन्यू इंस्पेक्टर के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने कार्रवाई की. दरअसल, उज्जैन लोकायुक्त एसपी को शिकायत मिली थी कि सतवास तहसील के ग्राम बड़ौदा में रहने वाले सत्यनारायण गुर्जर (Satyanarayan Gurjar) से भूमि सीमांकन करने के नाम पर राजस्व निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे (Rajendra Dhurve) द्वारा बीस हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है.
किसान सत्यनारायण गुर्जर ने राजस्व निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे को ग्यारह हजार रुपये दे दिए थे लेकिन शेष रकम के लिए इंस्पेक्टर लगातार दबाव बना रहा था. इसी वजह से सत्यनारायण ने मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से कर दी. जांच अधिकारी बसंत श्रीवास्तव (Basant Srivastava) ने बताया कि शुक्रवार को राजेंद्र धुर्वे को उनके सरकारी निवास पर रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. सत्यनारायण ने जैसे ही राजेंद्र धुर्वे को रिश्वत की नौ हजार रुपये की रकम दी, लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारकर रेवेन्यू इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान राजेंद्र धुर्वे ने रिश्वत की रकम अपनी काले रंग की जींस रख ली थी.
इस तरह बरामद हुई रिश्वत की रकम
लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी की पेंट जब्त कर उस पर पानी डाला तो उसका रंग गुलाबी हो गया. इसके बाद आरोपी इंस्पेक्टर के हाथ धुलवाए गए तो उनके हाथ से भी गुलाबी रंग छूटने लगा. जांच अधिकारी बसंत श्रीवास्तव के मुताबिक, राजेंद्र धुर्वे को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार करते के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है.
अब निलंबन की होगी कार्रवाई
लोकायुक्त पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि रिश्वतखोरी के मामले में पकड़े गए राजेंद्र धुर्वे को लेकर देवास कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्रवाई के बारे में जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके बाद रेवेन्यू इंस्पेक्टर को निलंबित करने की प्रक्रिया भी शुरू होगी.
यह भी पढ़ें- MP News: बैतूल में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, चलती कार में लगी आग, जिंदा जल गया शख्स