Uma Bharti: शराब बंदी को लेकर मध्य प्रदेश बीजेपी की परेशानी बनने वाली पार्टी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती (Uma Bharti) इन दिनों बीजेपी के लिए अब एक नई परेशानी खड़ी करती नजर आ रही हैं. पूर्व सीएम उमा भारती का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे लोधी समाज से कहती नजर आ रही हैं, 'मैं लोधी समाज को राजनीतिक बंधन से मुक्त करती हूं.'
क्या बोल रहीं हैं उमा भारती
राजधानी भोपाल में लोधी समाज के युवा-युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मिलित होने आईं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 'मैं चुनाव में आऊंगी. मंच से संबोधित करूंगी, लेकिन मैं यह नहीं कहूंगी की लोधियों तुम बीजेपी को वोट करो. मैं सभी से कहती हूं कि तुम बीजेपी को वोट करो, क्योंकि मैं तो अपनी पार्टी की निष्ठावान सिपाही हूं. लेकिन मैं आपसे थोड़ी अपेक्षा करूंगी कि आप पार्टी के निष्ठावान सिपाही होंगे. अब आपको अपने आसपास का हित देखना है.'
उमा भारती ने कहा, 'क्योंकि अगर आप पार्टी के कार्यकर्ता नहीं है, अगर आप पार्टी के वोट नहीं है तो आपको सारी चीजों को देखकर ही अपने बारे में फैसला करना है. यह मानकर चलिए कि प्यार के बंधन में तो हम बंधे हुए हैं, लेकिन राजनीतिक बंधन से मेरी तरफ से पूरी तरह से आजाद हैं.'
प्रीतम लोधी की अनदेखी से खफा हैं उमा भारती
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अपने कट्टर समर्थक प्रीतम लोधी की अनदेखी से खासी खफा हैं. तत्कालीन बीजेपी नेता प्रीतम लोधी ने विप्रजनों के बारे में अपशब्द कहे थे, जिसके बाद पार्टी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था. प्रीतम लोधी अब क्षेत्र में जमकर एक्टिव हैं. माना जा रहा है कि प्रीतम लोधी की अनदेखी से पूर्व सीएम उमा भारती इस तरह के बयान दे रही हैं.
यह भी पढ़ें: BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर के 'चाकू' वाले बयान पर भड़की कांग्रेस, 'राजद्रोह' का केस दर्ज करने की मांग