Jabalpur News:  एमपी में पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व की शुरुआत हो चुकी है. जबलपुर नगर निगम द्वारा धनतेरस की पूर्व संध्या पर नर्मदा नदी तट पर दीप उत्सव मनाया गया. नर्मदा नदी के गौरीघाट पर नगर निगम महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के नेतृत्व में ग्यारह सौ दीए जलाकर दीपावली की शुरुआत की गई.


मेयर ने नर्मदा तट पर जलाए 1100 दिए
इस मौके पर नगर निगम की ओर से गरीब और निःशक्त बच्चों को दीपावली के लिए तोहफे भी दिए गए. गरीब बच्चों को पटाखे और मिठाइयां बांटी गईं. नगर निगम के अधिकारियों, पार्षदों और महापौर ने मिलकर गौरीघाट में 1100 दीपक जलाए और संकल्प लिया कि आने वाले 1 साल में नर्मदा नदी को पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त करेंगे. नर्मदा नदी में मिलने वाले गंदे नालों को बंद किया जाएगा. सभी जगह सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएंगे.


एक साल में सभी नालों में लगेगा ट्रीटमेंट प्लांट
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि, 'हमने इस बार संकल्प लिया है कि आने वाले 1 साल में नर्मदा नदी में मिलने वाले तमाम नालों में ट्रीटमेंट प्लांट लगा दिए जाएंगे और अगले साल दीपावली पर इसी गौरीघाट में सवा लाख दिए जलाकर दीप उत्सव मनाया जाएगा."


दीवाली पर्व को लेकर इस बार भ्रम की स्थिति
पंचांग की गणना के अनुसार तिथि घटने-बढ़ने से इस बार पांच दिवसीय दीपावली पर्व को लेकर लोगों में थोड़े भ्रम की स्थिति है. विद्वानों के अनुसार इस बार तिथि परिवर्तन से संधिकाल में पांच दिनों के पांच पर्व मनाए जाएंगे. धनतेरस 22 अक्टूबर को है तो भगवान धन्वंतरि का प्राकट्योत्सव 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा. रूप चतुर्दशी 24 अक्टूबर को सुबह और प्रदोष काल में शाम के समय दीपावली मनायी जाएगी. दीपावली के अगले दिन यानी 25 अक्‍टूबर को सूर्य ग्रहण पड़ रहा है. 26 अक्टूबर को सुहाग पड़वा मनाया जाएगा. भाई दूज का पर्व 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Rewa Accident: रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 15 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल