MP News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 11 सड़क मार्गों का किया शिलान्यास, महाकालेश्वर मंदिर के लिए चलाई जाएगी एयर बस
महाकालेश्वर मंदिर के लिए एयर बस चलाई जाएगी. इसके अलावा बस पोर्ट भी बनाए जाएंगे. उज्जैन से मुंबई 6 घंटे और दिल्ली 7 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. सीएम शिवराज ने केंद्रीय मंत्री गडकरी का आभार जताया.
MP News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने धार्मिक नगरी उज्जैन में मध्य प्रदेश के लिए बंपर घोषणा की है. आज उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. पूजा अर्चना के बाद गडकरी ने मकोडिया आम क्षेत्र में 11 मार्गों का शिलान्यास किया. 11 मुख्य मार्गों पर 5722 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च हो रही है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंच से बंपर घोषणा की. उन्होंने कहा है कि महाकालेश्वर मंदिर के लिए एयर बस चलाई जाएगी. इसके अलावा उज्जैन में बस पोर्ट भी बनाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि बस पोर्ट पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना है.
प्रदेश में 71 जगहों पर बनेंगे आरओबी
उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मांग पर मध्य प्रदेश के 71 स्थानों पर आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) बनाने की स्वीकृति दे दी. कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य परिवहन मंत्री वीके सिंह, शिवराज सरकार के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, सुधीर गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे. मध्य प्रदेश को सौगात मिलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय मंत्री का आभार जताया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 2014 से अभी तक मध्य प्रदेश में बीजेपी की केन्द्र सरकार ने 27000 करोड़ से ज्यादा की राशि सड़कों पर खर्च की है. उन्होंने मनमोहन सरकार के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश ने नेशनल हाईवे को केंद्र सरकार से वापस लेकर सड़कों का निर्माण कराया था. अब मोदी सरकार के कार्यकाल में हम उन मार्गों को केंद्र को सौंपने जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नेशनल हाईवे पर एयर स्ट्रिप बनाई जाएगी. ऐसी स्थिति में एयरपोर्ट का लोड भी कम होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई हाईवे बनने के बाद दोनों महानगरों के बीच की दूरी 12 घंटे रह जाएगी. इसके अलावा उज्जैन से मुंबई 6 घंटे और दिल्ली 7 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. इससे उज्जैन का व्यापार भी बढ़ेगा.
इन मार्गों का किया गया शिलान्यास
- उज्जैन-देवास फोरलेन चौड़ीकरण, 992 करोड़, लम्बाई 41 किलोमीटर
- उज्जैन-झालावाड़ टूलेन के साथ सड़क, 498 करोड़, 134 किलोमीटर
- उज्जैन-बदनावर फोरलेन, 1352 करोड़, 69 किलोमीटर
- जीरापुर-सुसनेर राज्य सीमा तक टूलेन, 240 करोड़, 46 किलोमीटर
- उज्जैन-गरोंठ पैकेज-1 फोरलेन, 1034 करोड़, 42 किलोमीटर
- उज्जैन गरोंठ फोरलेन पैकेज, 2 998 करोड़, 48 किलोमीटर
- उज्जैन-गरोंठ पैकेज, 3 952 करोड़, 46 किलोमीटर
- बही-बालागुढ़ा-अंबाव-कनघट्टी-उगरान मार्ग, 26 करोड़, 25 किलोमीटर
- बरोठा-सेमल्या-चाऊ, 36 करोड़, 18 किलोमीटर
- भादवा माता-सरवानिया महाराज-जावद-अठाना-चडोल मार्ग, 77 करोड़, 48 किलोमीटर
- जवासियापंथ-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, 42 करोड़, 17 किलोमीटर