Vidisha News: केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संसदीय क्षेत्र विदिशा पहुंचे. आज (रविवार) उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. 'लखपति दीदी' कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों को दोहराया.


उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का लक्ष्य 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है. वर्तमान में 1 करोड़ 11 लाख लखपति दीदी बन चुकी हैं. उन्होंने लखपति दीदीयों से संवाद करते हुए कहा, "अब हम इस संकल्प के साथ आपके बीच आए हैं कि किसी बहन को गरीब नहीं रहने देंगे."


शिवराज सिंह चौहान ने वादा किया कि गांव को गरीब मुक्त बनाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा, "काम करने की इच्छा रखने वाली बहन गरीब नहीं रहेगी. कृषि सखी, पशु सखी, ड्रोन दीदी के माध्यम से दीदियों को लखपति बनने की गारंटी होगी. उनको भरपूर काम करने का अवसर उपलब्ध कराया जायेगा." केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का विदिशा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. शिवराज सिंह चौहान की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी.


केंद्र में मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह का पहला विदिशा दौरा


उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. लखपति दीदी कार्यक्रम से पहले गंजबसौदा में उन्होंने रोड शो किया. शिवराज सिंह चौहान के रोड शो में हजारों की भीड़ उमड़ी. शाम को उन्होंने लखपति दीदी कार्यक्रम को संबोधित किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य जल्द पूरा कर लिया जायेगा."


मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के विदिशा दौरे पर कहा, "शिवराज सिंह चौहान निर्वाचन के बाद पहली बार विदिशा आए थे. उन्होंने लखपति दीदी कार्यक्रम को संबोधित किया. महिला सशक्तिकरण की शुरुआत शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री रहते की थी. प्रधानमंत्री ने लक्ष्य को 3 करोड़ तक ले जाने का संकल्प लिया है. मुझे विश्वास है कि बीजेपी की सरकार  को पार कर लेगी."

 

ये भी पढ़ें-