MP Urban Body Election 2022: 17 जून को होगा बीजेपी के नगरीय निकायों के पार्षद प्रत्याशियों का एलान, मंथन जारी
MP Urban Body Election: सागर में टिकट नही मिलने की आशंका पर कुछ पूर्व पार्षद बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए. मंत्री भूपेन्द्र सिंह का कहना है कि पार्टी छोड़ने वाले बीजेपी के नहीं हैं.
Urban Body Election 2022: मध्य प्रदेश में नगरीय निकायों के वार्ड पार्षदों की घोषणा का मामला अभी उलझा हुआ है. बीजेपी में महापौर प्रत्याशी की घोषणा में देरी के बाद अब नगर निगमों के वार्ड पार्षदों की घोषणा नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख के एक दिन पहले 17 जून को होगी. इनके लिए गठित सम्भागीय चयन कमेटी नाम तय नहीं कर पाई है. तीन-तीन नामों का पैनल बनाया गया है.
सागर में टिकट नही मिलने की आशंका पर कुछ पूर्व पार्षद बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस का दामन थामनेवाले पूर्व पार्षदों पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह का कहना है कि पार्टी छोड़ने वाले बीजेपी के नहीं हैं. बीजेपी में दावेदार ज्यादा होने की वजह से सामजंस्य बिठाने में देरी हो रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में व्यक्ति नहीं पार्टी चुनाव लड़ती है.
सम्भागीय चयन समिति की बैठक में शामिल हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह आज सम्भागीय चयन समिति की बैठक लेने सागर आए हुए थे. उन्होंने मीडिया को बताया कि पार्षदों के चयन पर मंथन हुआ है. जिला कोर कमेटी तीन तीन नामों का पैनल देगी. 17 जून को सम्भागीय कमेटी विचार कर नामों की घोषणा करेगी. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी को आशंका है कि वार्ड पार्षदों की घोषणा के बाद नाराज दावेदार कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. कांग्रेस को बीजेपी की सूची आने का इंतजार है. बीजेपी की सूची आने के बाद कांग्रेस भी उम्मीदवारों की घोषित कर सकती है.
सागर के बीजेपी विधायक शैलेन्द्र जैन की नाराजगी का खंडन
महापौर पद पर मंत्री भूपेंद्र सिंह खेमे के बीजेपी नेता डॉ सुशील तिवारी की पत्नी संगीत तिवारी की घोषणा से सागर के बीजेपी विधायक शैलेन्द्र जैन नाराज हैं. कल प्रत्याशी की घोषणा के बाद निकले स्वागत जुलूस में विधायक जैन नहीं आये. मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने विधायक शैलेन्द्र जैन की नाराजगी का खंडन किया है. उन्होंने दावा कि विधायक जैन चुनाव में दिखेंगे और पूरे दमखम के साथ कमान सम्भालेंगे. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह प्रदेश चुनाव अभियान समिति और कोर कमेटी के सदस्य हैं.
उन्होंने बताया कि चुनाव में बीजेपी का राज्यस्तरीय घोषणा पत्र जारी होगा. इसके साथ ही हरेक नगरीय निकायों चाहे नगर निगम हो या नगर पालिका सभी का अपना एक अलग घोषणा पत्र होगा. बीजेपी सागर सम्भाग कमेटी की बैठक में तीन कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव, गोविंद राजपूत, ब्रजेश प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक, ललिता यादव, सांसद राजबहादुर सिंह शामिल हुए. बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के अलावा चुनावी रणनीति पर भी मंथन हुआ.