MP Urban Body Election 2022: प्रचार के अंतिम दिन सीएम शिवराज का इंदौर में मेगा रोड शो, क्या बागियों से परेशान है बीजेपी
MP News: मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में मेगा रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील की.
![MP Urban Body Election 2022: प्रचार के अंतिम दिन सीएम शिवराज का इंदौर में मेगा रोड शो, क्या बागियों से परेशान है बीजेपी MP Urban Body Election 2022 Mega Road Show of CM Shivraj singh Chouhan in Indore ANN MP Urban Body Election 2022: प्रचार के अंतिम दिन सीएम शिवराज का इंदौर में मेगा रोड शो, क्या बागियों से परेशान है बीजेपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/04/fc6927cfdd861cd02feccdaceaa370791656933727_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mega Road Show of CM Shivraj in Indore: मध्य प्रदेश (MP) में चल रहे नगरीय निकाय (Urban Body Election 2022 ) चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने इंदौर (Indore) में बीजेपी (BJP) प्रत्याशियों के समर्थन में मेगा रोड-शो (Mega Road Show) किया. इस दौरान उन्होंने जनता से बीजेपी के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की. शिवराज का रोड शो सोमवार सुबह 9 बजे शुरू होकर शहर के मुख्य चौराहे से होता हुआ बीजेपी प्रत्याशियों के वार्डों तक पंहुचा. यहां ढ़ोल तासों के साथ पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया.
इंदौर निगम चुनाव में महापौर सहित कुल 85 वार्डों पर बीजेपी समर्थित पार्षद चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिनके समर्थन में सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रचार के अंतिम दिन मेगा रोड शो कर जनता से मुखातिब हुए और बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की.
किन दलों के बीच है कड़ी टक्कर
आपको बता दें कि बीजेपी के बागी पूर्व 22 पार्षद इस बार चुनावी मैदान में हैं. इससे बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाले इंदौर में इस बार बीजेपी को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है. इसे देखकर ही पार्टी के दिग्गज नेताओं को नगरीय निकाय के चुनाव में रोड पर उतरकर जनसम्पर्क करना पड रहा है. वहीं नगरीय निकाय चुनाव के लिए सीएम शिवराज भी जगह-जगह रोड शो कर जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील की. सीएम शिवराज ने जनता को अपनी सरकार में किए गए कामों को गिनाया और कुछ नई घोषणाएं भी कीं.
क्या बागियों से परेशान है बीजेपी
गौरतलब है कि अपने ही बागी नेताओं के कारण बीजेपी कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिल रही है. जहां बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है वहीं कांग्रेस भी अपनी जीत की ताल ठोक रही है. अब आने वाला समय हीं बताएगा कि किसके सर पर जीत का सेहरा सजता है ओर किसे हार का मुंह देखना पड़ता है.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)