MP Nikay Chunav: नगरीय प्रशासन मंत्री और PWD मंत्री के क्षेत्र में कांग्रेस का सफाया, सभी पार्षद BJP के जीते
खुरई नगरपालिका के 32 वार्डों में 21 में निर्विरोध पार्षद पहले ही चुने जा चुके थे. 11 वार्डों में हुए चुनाव में बीजेपी को एकतरफा जीत हासिल हुई. गढ़ाकोटा नगरपालिका में BJP ने क्लीन स्वीप किया.
MP Nikay Chunav Result: नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में लोगों की निगाहें नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह और लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के क्षेत्रों के नतीजों पर टिकी थीं. इन दोनों मंत्रियों के क्षेत्रों में पूरे पार्षद बीजेपी (BJP) के जीते और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. सागर (Sagar) जिले में दूसरे चरण में नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह (Urban Development Minister Bhupendra Singh) के विधानसभा क्षेत्र खुरई की खुरई नगरपालिका, पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव (PWD Minister Gopal Bhargava) के विधानसभा क्षेत्र रहली की गढ़ाकोटा नगरपालिका और नवगठित कर्रापुर नगर परिषद में चुनाव सम्पन्न हुए. इन तीनों में बीजेपी का दबदबा रहा.
मंत्री के क्षेत्र में 21 पार्षद जीते निर्विरोध
नगरीय निकाय चुनाव में नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने क्षेत्र की सभी नगरपालिका और परिषदों में बीजेपी को जिताकर अपनी ताकत का अहसास कराया. इनमें अस्सी फीसदी तो निर्विरोध जीते. खुरई नगरपालिका के 32 वार्डों में 21 में निर्विरोध पार्षद पहले ही चुने जा चुके थे. बाकी 11 वार्डों में हुए चुनाव में बीजेपी को एकतरफा जीत हासिल हुई.
क्या कहा नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के अनुसार खुरई विधानसभा अब पूरी तरह से कांग्रेस मुक्त हो चुकी है. जनता ने विकास के प्रति अपना विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश में नगरीय निकायों के दूसरे राउंड में भी बड़ी सफलता प्राप्त की है. 46 नगरीय निकायों में अबतक घोषित 38 में 31 पर बीजेपी जीती है. प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को फिर नकारते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सतत विकास और जनहितैषी योजनाओं पर फिर से विश्वास जताया है.
मंत्री के क्षेत्र में कांग्रेसियों की जमानत जब्त
एमपी के कद्दावर नेता और लगातार आठ विधानसभा चुनाव जीतने वाले पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के गृहनगर गढ़ाकोटा नगरपालिका में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है. इसके सभी 23 वार्डो में बीजेपी के उमीदवार चुनाव जीते. एक दफा फिर बीजेपी को बहुमत मिला.
क्या कहा मंत्री गोपाल भार्गव ने
पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने जीत पर कहा कि मेरे गृह नगर गढ़ाकोटा में सम्पन्न हुए नगर पालिका चुनाव के आज घोषित हुए परिणामों में सभी 23 वार्डों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को एकतरफा प्रचंड विजय प्राप्त हुई है और कांग्रेस के अधिकतर प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है. मतदाताओं ने नगर विकास को प्राथमिकता से अपना मत दिया और सभी 23 उम्मीदवारों को विजयी बनाया है जिसके लिए मैं अपने नगर की जनता का हृदय से आभारी हूं. अब हम सभी पार्षदों के साथ नगर विकास और नगर की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्रयास करेंगे. उधर नवगठित कर्रापुर नगर परिषद में भी बीजेपी को बहुमत मिला. वहां
15 वार्ड में 9 वार्ड में बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. 2 वार्ड में कांग्रेस, 1 वार्ड में बसपा और 3 वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की.
Indore News: इंदौर में दुष्कर्म मामले में युवक को ब्लैकमेल कर रही थी महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार