MP Nagar Nigam Election 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बुधवार को नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ. पहले चरण में 11 नगर निगमों समेत 36 नगर पालिका परिषदों और 86 नगर परिषदों में चुनाव कराया गया. मतदान के लिए केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी गई. इसके बीच जबलपुर से मतदान को लेकर एक रोचक खबर आई. 


दूल्हा ने शादी से पहले दिया संदेश
जबलपुर में 'सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो', यही संदेश देते हुए एक दूल्हा अपनी बारात ले जाने के पहले वोट देने चला गया. दूल्हे के मतदान करने के बाद उसकी बारात जबलपुर से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना रवाना हुई. अपनी शादी के दिन वोट डालकर दूल्हे ने प्रेरणादायक संदेश दिया. जबलपुर के गंजीपुरा इलाके में रहने वाले अनुराग मुरगे की बारात बुधवार को जबलपुर से छत्तीसगढ़ के धमतरी रवाना हो रही थी. हल्दी वगैरह की रस्म निभाने के बाद दूल्हे ने पहले वोट डालने की जिम्मेदारी निभाई. गंजीपुरा स्थित शासकीय स्कूल के मतदान केंद्र पर दूल्हा और उसके परिजन वोट डालने पहुंचे.


TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर शिवराज सरकार का एक्शन, धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में भोपाल में FIR


तहसीलदार से धक्का-मुक्की
वहीं जबलपुर के खालसा स्कूल रांझी स्थित मतदान केंद्र पर तहसीलदार के साथ धक्का-मुक्की मामला भी सामने आया है. रांझी के तहसीलदार श्याम नन्दन चंदेले के साथ धक्का-मुक्की करने तथा शासकीय कार्य में बाधा डालने पर मनीष जैन नाम के शख्स के खिलाफ रांझी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. खुद तहसीलदार रांझी ने यह एफआईआर दर्ज कराई है. फिलहाल मनीष जैन की गिरफ्तारी नहीं हुई है.


MP Urban Body Election 2022: मध्य प्रदेश में नगर सरकार चुनने के लिए हो रहा है मतदान, पुलिस के 27 हजार जवान हैं तैनात