MP News: नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने एक पक्षीय जीत का दावा दमभर कर किया था लेकिन नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के गढ़ में बीजेपा को ना सिर्फ करारी शिकस्त मिली बल्कि लहार नगर पालिका में बीजेपी अपना खाता तक भी खोल पायी. निकाय चुनाव निर्वाचन में प्रथम चरण के पांच नगरीय निकायों में हुई वोटिंग की मतगणना में कांग्रेस को बहुतमत और बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है. नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 में प्रथम चरण के मतदान के नतीजे अब सबके सामने आ चुके हैं.


भिंड जिले के लहार नगर पालिका और चार नगर परिषद में कांग्रेस ने अपना दबदबा बना लिया है. बीजेपी अब तक प्रदेश में एक छत्र राज का दावा ठोंक रही थी वहीं तीन मंत्रियों वाले भिंड जिले में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के गढ़ में भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज की हैं. लहार विधानसभा के विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह के आगे लहार नगर पालिका में बीजेपी एक वार्ड में भी अपना पार्षद नही बना पायी है.


जानें कहां कांग्रेस के ज्यादा प्रत्याशी जीते


लहार नगर पालिका 15 वार्ड में पार्षद पद के लिए हुए निर्वाचन में वार्ड क्रमांक 02 और 06 में निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं. बाक़ी सभी 13 वार्डों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. वार्ड 6 से जीती निर्दलीय प्रत्याशी गुल वेगम भी कांग्रेस समर्थित हैं. जिसका मतलब है की बीजेपी विधानसभा चुनाव की तरह लहार नगर पालिका चुनाव में भी खाली हाथ है. बीजेपी को सिर्फ लहार नगर पालिका में ही नही बल्कि दबोह नगर परिषद में भी निराशा हाथ लगी है. दबोह के 15 वार्डों में 11 पर कांग्रेस के प्रत्याशी निर्वाचित घोषित किए गए हैं जबकि बीजेपी को सिर्फ 3 पार्षद मिले हैं. एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी जीता है.


आलमपुर नगर परिषद के 15 वार्ड में भी कांग्रेस ने 9 वार्डों में कब्जा जमाया है. यहाँ कांग्रेस के प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है. वहीं 4 सीट बीजेपी की झोली में एक आप पार्टी और एक प्रत्याशी निर्दलीय जीता है. रौन नगर परिषद में हुए प्रथम चरण में मतदान के नतीजे भी कांग्रेस के पक्ष में रहे. यहाँ 15 में से 8 वार्डों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है जबकि 4 वार्ड निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीते हैं. इनमें से 3 निर्दलीय कांग्रेसी समर्थित हैं. बीजेपा को यहाँ सिर्फ 2 प्रत्याशियों की जीत से संतुष्टि करनी पड़ी. एक वार्ड में बीएसपी ने अपनी दर्ज कराई है.


मिहोना में निर्दलियों पर जनता ने दिखाया भरोसा


मिहोना नगर परिषद की जनता ने बीजेपी और कांग्रेस को किनारा करते हुए 15 में से 6 वार्ड निर्दलीय प्रत्याशियों को जिताया है. वहीं बीजेपा और कांग्रेस के खाते में 4-4 वार्ड की जीते हैं जबकि एक वार्ड बीएसपी के खाते में गया है. वही कांग्रेस को मिले प्रचंड बहुमत और जनता के समर्थन को लेकर डॉक्टर गोविंद सिंह ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि बीजेपा के तमाम दावे हवा हवाई हो गए जनता ने विधानसभा चुनाव के लिए अभी से ट्रेलर दिखा दिया है.


भिंड में प्रथम चरण के चुनाव में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह का प्रभाव बीजेपी को उड़ा ले गया है. हालाँकि अभी दूसरे चरण में हुए 8 नगरीय निकायों के नतीजे आने बाकी हैं. 20 जुलाई को स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी.


MP Nagar Nikay Chunav 2022 Result Live: मध्य प्रदेश में 6 सीटों के रुझान, 3 पर बीजेपी, 2 पर कांग्रेस और 1 पर AAP आगे