MP Urban Body Election: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Elections 2022) के पहले चरण का मतदान (Voting) 6 जुलाई को कराया जाएगा. ऐसी स्थिति में बारिश (Rain) का इलेक्शन (Election) के वोटिंग परसेंटेज पर बुरा असर पड़ सकता है. हालांकि झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. मध्य प्रदेश में 6 जुलाई को नगरीय निकाय चुनाव में मतदान होना है. इसकी पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. मध्य प्रदेश के 49 जिलों में 13000 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इनमें संवेदनशील पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.


राज्य निर्वाचन आयोग से लेकर स्थानीय जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक मतदान की अपील की है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पीले चावल देकर लोगों को आमंत्रित किया है. इसके अलावा लोगों ने हाथों पर मेहंदी लगाकर भी मतदाताओं को अधिक से अधिक वोट करने की अपील की है.


झमाझम बारिश से गिर सकता वोटिंग परसेंटेज
इन सब के बीच मध्य प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश से वोटिंग परसेंटेज बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है मध्यप्रदेश में लगातार बारिश हो रही है मध्यप्रदेश के होशंगाबाद, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर संभाग के अधिकांश जिलों में लगातार बारिश चल रही है. 6 जुलाई को भी यदि इंद्र देवता ने मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में अपनी कृपा बरसाई तो फिर मतदान का प्रतिशत प्रभावित हो सकता है. 


बारिश से बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं
मध्य प्रदेश के कई मतदान केंद्रों पर बारिश से बचाव के कोई इंतजाम फिलहाल दिखाई नहीं दे रहे है. बारिश से बचने मतदान केंद्रों के अंतर तो इंतजाम है लेकिन यदि बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लग जाती है तो फिर उन्हें बारिश से बचाव के लिए अभी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है. 


शासकीय भवनों की हालत जर्जर, टपक रहा है पानी
मध्य प्रदेश में अधिकांश मतदान केंद्र शासकीय भवनों और धर्मशाला में बनाए गए हैं. इनमें स्कूल के भवन भी शामिल है. कई मतदान केंद्रों की भवनों की स्थिति जर्जर है. बारिश के दिनों में यहां पानी टपकता है. ऐसी स्थिति में भी मतदान ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को बेहद सतर्कता बरतना पड़ेगी. 


50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को आ सकती है दिक्कत
मध्य प्रदेश में हो रही तेज बारिश की वजह से नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है. इसके अलावा मौसम पर भी असर पड़ रहा है. यदि 6 जुलाई को भी लगातार बारिश होती है तो फिर बुजुर्गों के मतदान का प्रतिशत कम हो सकता है. इसका असर चुनाव परिणाम पर भी हो सकता है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक मतदान केंद्रों पर बारिश से बचाव के पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें;


MP Urban Body Election 2022: मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी, 13 हजार से अधिक बूथों पर कल होगा मतदान


Death of Tiger in MP: मध्य प्रदेश के उमरिया के जंगल में टाइगर का शव मिलने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने जताई यह आशंका