MP Urban Body Elections: मध्य प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस (Congress) ने अपने 15 महापौर (Mayor) उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने भोपाल से विभा पटेल (Vibha Patel) और इंदौर से संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है. विभा पटेल को दिग्विजय सिंह कैंप का करीबी माना जाता है. वह पूर्व में पार्टी प्रवक्ता रही हैं. उन्हें इस साल मार्च में प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. वहीं, इंदौर-1 निर्वाचन क्षेत्र से विधायक संजय शुक्ला ने पिछले साल कहा था कि अगर कोरोना संकट का हल नहीं निकलता है तो वह खुद को आग लगा लेंगे.


इसके अलावा अन्य शहरों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है- जगत बहादुर सिंह को जबलपुर से मेयर पद का उम्मीदवार बनाया गया है. ग्वालियर से शोभा सिकरवार कांग्रेस की उम्मीदवार हैं. मुरैना में पार्टी ने शारदा सोलंकी पर दांव खेला है. सागर में निधि जैन को मैदान में उतारा गया है. कटनी के मेयर पद के लिए नेहा खंडेलवाल को उम्मीदवार बनाया गया है.


कांग्रेस के ये उम्मीदवार भी मैदान में


कांग्रेस के अरविंद सिंह चंदेली सिंगरौली में चुनाव लड़ेंगे. बुरहानपुर में काग्रेस के उम्मीदवार शहनाज अंसारी हैं. वहीं, छिंदवाड़ा में विक्रम अहाके, रीवा में अजय मिश्रा, सतना में सिद्धार्थ कुशवाहा, देवास में कविता रमेश व्यास, खंडवा में आशा मिश्रा और उज्जैन में महेश परमार को मेयर पद के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने अभी मेयर पदों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है.


यह भी पढ़ें- MP Local Body Election: कांग्रेस ने नगर निगम की 15 सीटों पर किया मेयर के उम्मीदवारों का एलान, पढ़ें लिस्ट


बता दें कि मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय के लिए मतदान दो चरणों में सम्पन्न होंगे. इसके लिए क्रमश: 6 और 13 जुलाई को वोट डाले जाएंगे और चुनाव परिणामों की घोषणा 17 और 18 जुलाई को की जाएगी. वहीं मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव तीन चरणों क्रमश: 25 जून, एक जुलाई और आठ जुलाई को कराए जाएंगे, जिनके नतीजे 14 और 15 जुलाई आएंगे.


यह भी पढ़ें- Singrauli Municipal Election 2022: सिंगरौली में कांग्रेस ने अरविंद सिंह चंदेल पर लगाया दांव, जानें- क्या रहा है अब तक का रिकॉर्ड?